गोरेयाकोठी में बीडीसी की बैठक में  विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

गोरेयाकोठी में बीडीसी की बैठक में  विकास योजनाओं पर हुई चर्चा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

त्रिस्तरीय पंचायत समिति के सदस्य,मुखियागण,वॉर्ड सदस्य हो सबको ससमान देना हैं – विधायक

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड सभागार में को गोरेयाकोठी पंचायत समिति की बैठक  उप प्रमुख चतुर्गण चौहान के अध्यक्षता में गुरूवार को संपन्न हुई l बैठक में गोरेयाकोठी विधायक देवेश कान्त सिह शामिल होकर प्रधानमंत्री आवास

 

योजना,मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना,स्वच्छता एवं शौचालय,राशन कार्ड,बैंक से संबंधित,बाल विकास परियोजना,कृषि एवं पशुपालन,बिजली ,स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओ पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और बैठक में आएँ सदस्यों को समाधान करवाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी को कहाँ ।

विधायक श्री सिह ने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि त्रिस्तरीय पंचायत समिति के सदस्य,मुखियागण,वॉर्ड सदस्य हो सबको ससमान देना हैं सबका फोन उठाना हैं समय पर कार्यों का निष्पादन करना हैं।

जनप्रतिनिधि का समान करना आप सभी का कर्तव्य हैं जहाँ जिस वक्‍त मेरी जरूरत हो मुझे तुंरत सूचित करे मै पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनों के साथ उपलब्ध रहूँगा । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र ,अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार सरोज,कार्यपालक सूरज गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी,अनुराधा सिन्हा,मुखिया अभय कुमार सिह,मुखिया निक्कू

सिह,मुखिया शोभा देवी,मुखिया अखिलेश्वर तिवारी, मुखिया सविता देवी,मुखिया बृजमोहन शाह,मृत्युजय पांडेय,अखिलेश्वर महाराज,अनु श्रीवास्तव मुखिया नंद किशोर माँझी,रामजी सिह ,अनिता देवी,रामविचार माँझी,चांदनी देवी,जुगनू देवी,रजिया खातून सहित अन्य उपस्थित रहे । चिकित्सा पदाधिकारी सुबोध कुमार,प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भुवन जंगम,मनरेगा पदाधिकारी,सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें

10 फरवरी ? राष्ट्रीय डीवॉर्मिंग (कृमिरोधी) दिवस पर विशेष

10 फरवरी ? शहीद क्रांतिकारी ‘सोहनलाल पाठक’  की बलिदान दिवस  पर विशेष

सुशासन बाबू की सरकार में राजद विधायक की एक नहीं सुन रहा है बिजली विभाग

रघुनाथपुर में दहेजलोभियों ने नवविवाहिता की हत्या कर घर छोड़कर भागे, जांच में जुटी पुलिस

 प्रेरक प्रसंग  :   बंदर का फैसला  

Leave a Reply

error: Content is protected !!