सुरवाला पंचायत भवन पर आम सभा संपन्न, लोगों ने जताई खुशी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के पचरूखी प्रखंड के ग्राम पंचायत सुरवाला के मठिया स्थित पंचायत भवन सह सामुदायिक भवन पर शनिवार को एक आम सभा का आयोजन मुखिया ज्ञान्ती देवी की अध्यक्षता में की गयी।
आम सभा के बारे में बताते हुए मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आम सभा के लिए तिथि का निर्धारण किया गया था।इसमें पंचायत की समस्याओं और विकास के बारे में विचार-विमर्श हुआ।वार्ड सदस्यों एवं ग्रामीणों से विकास के मुद्दों पर चर्चा के उपरांत इसे प्रस्ताव में लाया गया। सुरवाला पूरब टोला में मनरेगा से हो रहे बांध सह सड़क निर्माण का जायजा भी लिया गया।
वहीं श्री विनोद सिंह ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि सुरवाला के जर्जर पंचायत भवन का लगभग पचास हजार ईंट को पूर्व में चोरी कर उसे नेस्तनाबूद कर दिया गया है।यह बात संज्ञान में आई है।इसमें वरीय पदाधिकारियों को कानूनी कारवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।नल-जल योजना में भी धांधली हुई है।मानक के अनुरूप काम नहीं हुआ है।इसकी जांच के लिए भी पत्र लिखने की सहमति बनी है।मौके पर भीष्म सिंह,रमाकांत सिंह,अवधेश सिंह,मुन्ना सिंह,मंतोष कुमार, चंदन सिंह सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में मिला पन्द्रह फीट लम्बा अजगर सांप‚ देखने वालों की लगी भीड़
बिहार में इंश्योरेंस फेल वाली गाड़ी एक्सीडेंट के साथ ही जब्त होगी, सरकार ने सख्त किया नियम
पूर्णिया कारा से कैदी लेकर निर्मली जा रहा पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त‚ 09-घायल
क्या JNU कुलपति के विरोध में अभियान आरंभ हो गया है?