40 उपभोक्ताओं को विधुत बकाया राशि रखने के कारण विभाग ने विधुत किया विच्छेद
विधुत बकाया राशि,मीटर से छेड़छाड़ करने वाले के ऊपर विभाग ने किया छपमारी शुरू
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी,छपरा (बिहार):
सोनपुर विद्युत विभाग की टीम ने लगातार नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे उपभोक्ता के ऊपर छापामारी कर रहा है । जिन उपभोक्ताओं ने विधुत चोरी कर रहे हैं एवं मीटर के तार के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं या विद्युत बकाया रखे हुए हैं वैसे उपभोक्ताओं के ऊपर छापामारी शुरू कर दी है।
इसी क्रम में सोनपुर नगर क्षेत्र के मीना बाजार एवं कल्याणपुर पंचायत के सेमरा गांव में विद्युत विभाग के टीम ने छापामारी करते हुए विद्युत बकाया राशि रखने वाले 40 उपभोक्ताओं के ऊपर विद्युत विच्छेद कर दी है ।
इस बात की जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता जयराम नारायण ने शनिवार को बताया कि नगर क्षेत्र के मीना बाजार एवं कल्याणपुर पंचायत के सेमरा गांव में बकाया राशि रखने वाले उपभोक्ताओं को विधुत विच्छेद कर दी गई है साथ ही उसके ऊपर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।
उन्होंने कहा कि यह लगातार छापामारी अभियान चलाई जाएगी । इस खबर के सुनते ही क्षेत्र में बिजली चोरी करने वाले ,बकाया राशि रखने वाले या तार के साथ छेड़छाड़ करने वाले वैसे लोगों में हड़कंप मच गया है ।
यह भी पढ़े
बसतपुर गांव के हनुमत महायज्ञ में संगीतमय प्रवचन व रामलीला में बह रही भक्ति रस की धारा
बसंतपुर की खबरें ः चेतना सत्र में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन
पैतृक संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी कौन?
आप अपने को पहचाने का मंत्र देने वाले शिक्षाविद् सूरज राम 12 वें पुण्यतिथि पर किए गए याद
हिंदू धर्म के उत्थान में स्वामी दयानन्द सरस्वती का महत्वपूर्ण योगदान रहा.