महावीरी विजयहाता में दो सत्रों में सीबीएसई इन-हाउस ट्रेनिंग संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान नगर के महावीरी विजयहाता में सीबीएसई के दिशा निर्देशों के आलोक में की जाने वाली इन-हाउस ट्रेनिंग के एक-एक घंटे के दो सत्र संपन्न हुए। प्रथम सत्र में विषय था-‘एंगर फ्री स्कूल’, जिसे विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य एवं रिसोर्स पर्सन डॉ आशुतोष कुमार ने संपादित किया।
दूसरे सत्र में विद्यालय के ही वरिष्ठ आचार्य एवं रिसोर्स पर्सन सरोज कुमार मिश्र ने ‘टीचिंग एंड लर्निंग स्टाइल्स’ विषय पर प्रशिक्षण देने का कार्य पूर्ण किया।
विद्यालय के उप-प्राचार्य मंगलदेव राय ने दोनों आचार्यों को शॉल देकर सम्मानित किया तथा उनका आभार प्रकट किया। मंच संचालन का दायित्व श्रीमती मोनिका ने निभाया।
इस प्रशिक्षण में विद्यालय के सभी आचार्य बंधु-भगिनी सम्मिलित हुए जिनमें दिलीप झा, पूनम कुमारी, प्रवीण चन्द्र मिश्र, हरिराम शर्मा, मनोज कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, परमेंद्र उपाध्याय, ज्योति साह तथा सन्नी पांडेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस ट्रेनिंग कार्यक्रम के विद्यालय प्रभारी योगेन्द्र राय तथा मीडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी। शांति मंत्र से प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े
प्रकाश हत्याकांड में तीन गिरफ्तार
महामारी से बचाव को लेकर जीविका दीदियों के व्यवहार परिवर्तन का होगा प्रयास
सीवान में अपराधियों ने 55 वर्षीय वृद्ध को गोली मारकर किया घायल
चार दिवसीय टीकाकरण महाभियान: 18 हजार से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण