बिहार में MLC चुनाव के लिये राजद ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग सभी सीटों पर तय कर लिये हैं. 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा राजद ने रविवार को कर दी. तीन सीटों पर अभी भी अंतिम मुहर नहीं लगी है. इन सीटों पर राजद किन उम्मीदवारों को मौका देगी, यह संशय बरकरार है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन तीनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय नहीं होने का वजह भी बताया है.
21 सीटों पर उम्मीदवार तय
राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुझाव और सहमति के साथ सभी सीटों पर राजद ने उम्मीदवार उतारे हैं. तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं किये गये हैं. पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा सीट पर किस उम्मीदवार पर दांव खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है.
तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी रांची गये हैं. उनके व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से इन तीन सीटों पर अभी फैसला नहीं हो सका है. वहीं मीडिया ने जगदानंद सिंह से जब ये सवाल किया कि इन सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे जाएंगे या फिर कोई और दल का उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेगा तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.
महागठबंधन के उम्मीदवार:
- पटना से कार्तिकेय कुमार
- भोजपुर, बक्सर से अनिल सम्राट
- गया से रिंकू यादव
- नालंदा से वीरमनी कुमार उर्फ बीरन यादव
- रोहतास(कैमूर) से कृष्ण सिंह
- औरंगाबाद से अनुज सिंह
- सारण(छपरा) से सुधांशु रंजन पांडेय
- सीवान से विनोद जायसवाल
- दरभंगा से उदय शंकर यादव
- पूर्वी चंपारण राजेश कुमार रौशन उर्फ बब्लू देव
- पश्चिमी चंपारण से सौरव कुमार
- मुजफ्फरपुर से शंभू सिंह
- वैशाली (हाजीपुर)से सुबोध राय
- सीतामढ़ी (शिवहर) से कब्बू खिरहर
- मुंगेर, जमुई लखीसराय से अजय सिंह
- कटिहार से कुंदन कुमार
- सहरसा -मधेपुरा से डॉ अजय सिंह
- मधुबनी से मेराज आलम
- गोपालगंज से दिलीप सिंह
- बेगूसराय- खगड़िया से मनोहर यादव
- भागलपुर (सीपीआई) से संजय यादव
- यह भी पढ़े…..
- भाजपा मुसलमानों के सारे प्रतीकों को मिटा देगी–महबूबा मुफ्ती.
- एकबार जिन्ना को सफलता मिली थी, अब ओवैसी का ख्वाब पूरा न होगा-गिरिराज सिंह.
- समंदर में नेवी-NCB का बड़ा ऑपरेशन, 2000 करोड़ की 760 किलोग्राम चरस-हेरोइन पकड़ी
- महावीरी विजयहाता में दो सत्रों में सीबीएसई इन-हाउस ट्रेनिंग संपन्न