Breaking

बिहार में MLC चुनाव के लिये राजद ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

बिहार में MLC चुनाव के लिये राजद ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी की.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव होना है. महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग सभी सीटों पर तय कर लिये हैं. 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा राजद ने रविवार को कर दी. तीन सीटों पर अभी भी अंतिम मुहर नहीं लगी है. इन सीटों पर राजद किन उम्मीदवारों को मौका देगी, यह संशय बरकरार है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन तीनों सीटों पर उम्मीदवार के नाम तय नहीं होने का वजह भी बताया है.

21 सीटों पर उम्मीदवार तय

राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की. बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सुझाव और सहमति के साथ सभी सीटों पर राजद ने उम्मीदवार उतारे हैं. तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं किये गये हैं. पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा सीट पर किस उम्मीदवार पर दांव खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं हुआ है.

तीन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम अभी तय नहीं

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अभी रांची गये हैं. उनके व्यस्त कार्यक्रमों की वजह से इन तीन सीटों पर अभी फैसला नहीं हो सका है. वहीं मीडिया ने जगदानंद सिंह से जब ये सवाल किया कि इन सीटों पर राजद के प्रत्याशी उतारे जाएंगे या फिर कोई और दल का उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेगा तो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन का ही प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा.

महागठबंधन के उम्मीदवार:

Leave a Reply

error: Content is protected !!