लक्ष्मीपुर में टूटी पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण हेतु आवेदन.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लक्ष्मीपुर निवासी राजमुनी देवी ने सीवान जिलाधिकारी को आवेदन देकर नगर में आंदर ढाला, लक्ष्मीपुर, वार्ड नंबर 27 में टूट गई पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण हेतु गुहार लगाई है|
नगर में आन्दर ढाला,लक्ष्मीपुर, वार्ड नंबर 27 के दुर्गा मंदिर-धर्म निवास से लेकर राजमुनी देवी के घर तक की पीसीसी सड़क व नाली को नल-जल के पाइप डालने लगाने के क्रम में तोड़ दी गई, लेकिन उसकी मरम्मती और निर्माण पिछले छह महीने से नहीं की गई।
यह सड़क आन्दर ढाला से सिसवन ढाला को जोड़ती है। सिसवन ढाला का रेल फाटक लगातार बंद होने की वजह से इस रास्ते से बड़ी संख्या में बाइक्स,मोटर गाड़ियां, ट्रैक्टर का आना-जाना होता है,जिससे कठिनाई और बढ़ गई है। अन्य ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कार्य में घटिया सामग्री व नियम को ताक पर रखकर काम किया गया है, जिसकी जांच होनी चाहिए।
ऐसे में नल जल योजना में खोदी दी गई पीसीसी सड़क व नाले का अविलंब निर्माण कराया जाए।यह पीसीसी सड़क पैदल चलने लायक भी नहीं रही। सड़क इस कदर क्षतिग्रस्त हो गई है कि इस पर वाहन चलना तो दूर, पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।
- यह भी पढ़े…..
- मैंने उपन्यास पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नालासोपारा आखिर क्यों लिखा–चित्रा मुद्गल.
- आस्था की स्थली भरौली मठ।
- सीवान के महोद्दीनपुर में आस्था, उमंग, उल्लास की बह रही त्रिवेणी!
- शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा-पीएम मोदी.
- पैसा कमाने की लालच में घर से भागी युवती पहुंच गयी आर्केस्ट्रा ग्रुप में‚ पुलिस ने किया बरामद