रामलीला ,प्रवचन ,शोभायात्रा धार्मिक अनुष्ठानों से सुवासित हुआ एकमा का बसंतपुर गांव
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के ।प्रखंड के बसंतपुर गांव में चल रहे हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से एक दर्जन से ऊपर गांव भक्तिमय हो चुका है।रामलीला ,प्रवचन ,शोभायात्रा आदि धार्मिक अनुष्ठानों से सुवासित कई गांव सुवासित हो रहा है।भगवान राम व हनुमान की भक्ति की रसधारा प्रवाहमान है।चौथे दिन प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्षेत्र के युुवा श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली।शाम को घंटों यज्ञ मंडप व हनुमत मंदिर में यज्ञाचार्य गुप्तेश्वर पांडेय व ब्राहण मंडली ने भक्तों के साथ भजन कीर्तन किया।सपत्नी यजमान बने रामअयोध्या यादव – रामसखी देवी, कंचन यादव – आशा देवी,दीनानाथ यादव – बबिता देवी अपने पुरे परिजनों और ग्रामीणों के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर रहे हैं।
———————–
भारत में जड़ प्राणियों में भी नारी का सम्मान- किरण शास्त्री
एकमा /रसूलपुर।चौथे दिन अपने संगीतमय प्रवचन में वाराणसी की किरण शास्त्री ने राम हनुमान की भक्ति की कथा सुना कर भक्तों को भाव विभोर कर दिया।प्रवाचिका किरण ने कहा कि कथा श्रवण से मानसिक और शारिरीक थकावट दूर होती है बशर्ते भक्त कथा का श्रवण पूरी तन्मन्यता से करें। कथा में शास्त्री ने कहा कि भारत की भूमि ऐसी है जहां नारी का सम्मान मानव और देवताओं से इतर प्राणियों ने भी किया है।उदाहरण सीता माता की हरण के दौरान जटायु व वानर सेना के हनुमान जी महाराज हैं।प्रवचन में कीबोर्ड प्लेयर संगीतकार राजू प्रभाकर, तबले पर ईश्वर जी व पैड पर रंजन ने किया।
यह भी पढ़े
मैंने उपन्यास पोस्ट बॉक्स नंबर 203 नालासोपारा आखिर क्यों लिखा–चित्रा मुद्गल.
सीवान के महोद्दीनपुर में आस्था, उमंग, उल्लास की बह रही त्रिवेणी!.
शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हर भारतीय के लिए प्रेरणा-पीएम मोदी.