बड़हरिया भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारने के मामले में दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी शाही तकिया में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने गोली मार कर एक अधेड़ को घायल कर दिया थ।। जिसका अभी भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। ज्ञात हो कि लकड़ी शाही तकिया के हसीब उल्लाह शाह शनिवार को देर शाम गोली मार दी गई थी।
गोली लगने के बाद स्वजनों ने इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल भर्ती कराया था। जानकारी के अनुसार गोली कमर में लगी थी। पुलिस द्वारा फर्दबयान भी ली गयी है। लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
घायल हसीबुल्लाह के पुत्र नेयाज अहमद ने बताया कि उसका विवाद पट्टीदार से बहुत दिनों से चल रहा है।उसकी जमीन पर पट्टीदारों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। जिसके पूर्व में थाने में आवेदन भी दिया जा चुका है। लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है।
अगर पुलिस ने इसको गंभीरता से लिया गया होता तो इस मामले में गोली चलने की नौबत नहीं आती। हालांकि इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि इस संबंध में अभी तक आवेदन नहीं मिला है। घायल का इलाज चल रहा है, जैसे ही आवेदन मिलेगा प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
रामलीला ,प्रवचन ,शोभायात्रा धार्मिक अनुष्ठानों से सुवासित हुआ एकमा का बसंतपुर गांव
राजनाथ के मंच पर राजू भैया को खोजती रही निगाहें!
सरपंच संघ ने प्रखंड कार्यालय परिसर में की बैठक, विभिन्न मांगों पर हुई चर्चा
लक्ष्मीपुर में टूटी पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण हेतु आवेदन.
सीवान के महोद्दीनपुर में आस्था, उमंग, उल्लास की बह रही त्रिवेणी!