हाथी-घोड़े के साथ निकली भगवान शंकर की बारात
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पिपराहीं गांव स्थित नवनिर्मित शिवमंदिर में शिव परिवार की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर आठ फरवरी से चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ के तत्वावधान में शिव बरात निकाली गयी.
पिपराही गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर पिपराही से हाथी-घोड़े,बैंड-बाजे के साथ निकली शिव बारात हथिगाईं, आलापुर मथुरापुर, पकवालिया आदि गांव की परिक्रमा करते हुए पुनः यज्ञस्थल पहुंची। इस दौरान जय शिव,जय शिव,हर-हर महादेव, जय श्रीराम आदि नारों के साथ हजारों महिला- पुरुषों के साथ भगवान शंकर की बारात निकली
।इस दौरान रूद्र महायज्ञ समिति पिपराही के अध्यक्ष रामावतार प्रसाद मुख्य यज्ञमान परशुराम साह, कपिलदेव सिंह,उपेंद्र सिंह रामाजी सोनी, ललन सोनी, भगवानलाल साह, बजरंग दल जिला संयोजक रंजन सिंह, बिट्टू कुमार ,मिथिलेश कुमार,राहुल सिंह, सुनील कुमार, उत्तम कुमार, सुमित कुमार,धनंजय रावत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
तेज प्रताप यादव ने अपने लिए Y कैटेगरी की सुरक्षा क्यों मांगी है?
बीजेपी नेताओं 300 जरुरतमंदों के बीच बांटा कम्बल
बड़हरिया भूमि विवाद में अधेड़ की गोली मारने के मामले में दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी
बकायेदार बिजली कनेक्शनों का बिजली काटा गया