वैलेंटाइन डे पर भारी पड़ा मातृ-पितृ पूजन दिवस
बच्चों ने माता-पिता का किया पूजन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के श्रीनाथ सरस्वती विद्या में वेलेंटाइन डे पर मातृ- पितृ पूजन दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस प्रकार वेलेंटाइन डे पर मातृ-पितृ पूजन दिवस भारी पड़ा।
विद्यालय के भैया-बहनों ने इस अवसर पर माता-पिता का पूजन कर उनसे आशीर्वाद लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चितरंजन सिंह ने बताया कि आज का युवा पश्चिम सभ्यता की चकाचौंध में अपने धर्म, कर्म, कर्तव्य से विमुख होता जा रहा है।
हम अपनी सभ्यता-संस्कृति और संस्कारों को छोड़कर पाश्चात्य संस्कृति का अनुशरण करने लगे हैं जो देश-समाज के लिए हितकर नहीं है। हम मातृ पितृ पूजन के दिवस के रूप में मनाकर युवाओं व बच्चों को अपनी प्राचीन संस्कृति व सभ्यता से जोड़ने का काम कर रहे हैंं।
बच्चे कुमकुम, पुष्प, मोली, दीया, बाती व प्रसाद से सुसज्जित थाली के साथ पूरे विधि-विधान के साथ मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
बच्चों ने माता-पिता का पूजन किया व गुरुजनों की आरती की जिससे माता-पिता भाव विभोर हो गए। माता पिता ने भी अपने अपने बच्चों को दीर्घायु का मंगल आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर माता-अभिभावकों के अलावे विद्यालय के आचार्य राकेश शुक्ल, देवनाथ सिंह,ध्रुवजी साह,हीरालाल साह,कवींद्र कुमार,लालबाबू प्रसाद ,मनोज कुमार, आचार्या सविता सिंह,चिंता देवी,ममता देवी, अंजली कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
दो विपरीत लिंगों के बीच में दैहिक आकर्षण, सुख के लिए स्थापित समझौता प्रेम तो बिल्कुल नहीं है
वेब डेवलपमेंट में एक आशाजनक करियर है,कैसे?
अब आरोग्य दिवस पर मरीजों को मिलेगी ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवा