आग लगने से फूस का घर व किराना दुकान जलकर राख
श्रीनारद मीडिया,एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एराजी नगवां गांव वार्ड संख्या पांच में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से फूस का घर व किराना दुकान जलकर राख हो गए।
यह घर व दुकान स्वर्गीय राजकिशोर प्रसाद की पत्नी फूलझड़ी देवी की बताई जाती है। आग लगने से घर में रखे बिस्तर, कपड़े, अनाज, किराना दुकान के करीब साठ हजार रुपये की सामग्रियों सहित करीब एक लाख रुपये से अधिक के सामान जल गए हैं।
रात में अचानक घर से आग की लपटों को उठते देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। लोग जबतक आग बुझाते तबतक घर व दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गए।
आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है । बताया जाता कि पति के देहांत के बाद पत्नी अपने इकलौते पुत्र के साथ घर में रहती है । तथा इसी दुकानदारी से अपना अपने पुत्र का जीवन यापन करती थी । मुखिया सरोज देवी ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है ।
यह भी पढ़े
सीएसपी लूटकांड के विरोध में सड़क जाम करने वालों पर प्रशासन ने दर्ज किया प्राथमिकी
कुव्यवस्था के बीच हो रहा बैकुंठपुर के अधिकांश विद्यालयों का संचालन
एम्बुलेंस से ओभर टेक कर आर्म्स के बल पर अपराधियो ने नया एस्कार्पियो लुटा