Breaking

कन्यादान देते समय पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने सहित अन्य कई मामलों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ 20 फरवरी को माले करेगा प्रदर्शन

कन्यादान देते समय पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजने सहित अन्य कई मामलों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ 20 फरवरी को माले करेगा प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सामंत-पुलिस,गुंडा-गठजोड़ के खिलाफ जनसंघर्ष तेज करो:माले

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

बिहार व देश मे जब से भाजपा-जदयू व आरएसएस सत्ता में आई है तब से संविधान व लोकतंत्र को खतरा पहुचाया जा रहा है.ये हम नही बल्कि भाकपा माले कमिटी रघुनाथपुर कह रही हैं.20 फरवरी को रघुनाथपुर पुलिस प्रशासन के खिलाफ थाना पर माले प्रदर्शन करेगा.जिसमें माले के हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

सामंत-पुलिस, गुंडा-गठजोड़ के खिलाफ जनसंघर्ष तेज करो अभियान में माले ने पुलिस प्रशासन पर दर्जनों संगीन आरोप लगाते हुए गरीब/मजदूरों पर अन्याय करने का उल्लेख किया हैं।प्रमुख रूप से बीते दिनों नरहन से टारी बाजार में सुरेंद्र बैठा के घर गए बारात में आर्केस्ट्रा देखने के दरम्यान अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी थी.

जिसमे पुलिस ने कन्यादान करते समय सुरेंद्र बैठा को बिना किसी शिकायत के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.प्रखण्ड परिसर में लगे डॉ•भीमराव अंबेडकर जी को चप्पलों की माला पहनाकर अपमानित करने वाले पुलिस की पकड़ से अब भी बाहर हैं,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिनोद कुमार सिंह के खिलाफ ने अपने चहेते को प्रमुख बनाकर ट्रैक्टर पर डीजे बजाकर फायरिंग कर एक दलित

को पीटने के आरोप में पूर्व प्रमुख को पुलिज़ द्वारा नही पकड़ने,पूर्व प्रमुख के डॉक्टर पुत्र द्वारा अंकुल यादव के समर्थकों को छपरा स्टेशन पर गुंडों से पिटवाना,सुल्तानपुर निवासी चंदन मिश्रा को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़कर दो दिनों तक

हाजत में रखने के बावजूद छोड़ देना,भांटी गांव निवासी गरीब उमेश साह को शराब के नाम पर पकड़ लेना जैसे दर्जनों मामले सामंती अपराधी गठजोड़ की देन हैं.जिसकारण गरीब दलितों पर प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह भी पढ़े

 तथाकथित भाजपा नेता पर टोका फंसाकर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज

कुशीनगर में  कुएं में गिरीं 22 महिलाएं-बच्चियां , 13 की मौत;  शादी की शहनाई मातम में बदली

बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई 

महाराजगंज से चोरी हुई  बोलेरो सरेया गांव से लावारिस हालत में  बरामद 

भक्ति के गुढ़ रहस्य को सरल शब्दों में संत रविदास ने बताया – कृतमाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!