पिकअप के टक्कर से बुजुर्ग महिला की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
गुरुवार की अहले सुबह सतजोड़ा बंगराघाट मुख्य सड़क पर चकिया गांव के नजदीक पिकअप के धक्के से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
मृत महिला झूलन प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी जगपति देवी बतायी जाती है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात चकिया गांव निवासी शिवप्रसाद साह की पुत्री की बारात आयी हुई थी।गुरुवार की अहले सुबह करीब पांच बजे कन्या की विदाई की रस्म अदायगी में शामिल होने जा रही जगपति देवी को बंगराघाट से सतजोड़ा की तरफ जा रहे पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
घटना के बाद कुछ ग्रामीणों ने पिकअप को घेरने के लिए उसपर इंट पत्थर भी चलाये लेकिन अंधेरे का फायदा उठा चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा।घटना के बाद मांगलिक माहौल मातम में बदल गया।
घटना के बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था लेकिन थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में पहुँची पुलिस ने लोगो को समझाबुझाकर शांत कराया एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।बाद में गमगीन माहौल में विदाई की रस्म अदा की गयी। बच्चों की निशानदेही पर मौके से 8 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े
तथाकथित भाजपा नेता पर टोका फंसाकर बिजली चोरी करने की प्राथमिकी दर्ज
कुशीनगर में कुएं में गिरीं 22 महिलाएं-बच्चियां , 13 की मौत; शादी की शहनाई मातम में बदली
बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र में संत गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई