एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगे लोकसभा सहित सभी सदन– ओम बिरला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा सहित देश के सभी विधानमंडलों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने का काम दिसंबर तक पूरा हो जायेगा. जनवरी 2023 से इस प्लेटफॉर्म पर देश के किसी भी विधानमंडल की कार्यवाही और बहस को देखा जा सकता है. इसके लिए आवश्यक है कि सभी विधानमंडलों में डिजिटल प्रणाली को अपनाया जाये. साथ ही शोध कार्यों को बढ़ावा दिया जाये और लाइब्रेरी को उन्नत किया जाये.
बिहार विधानमंडल में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना आये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकसभा में एक एप तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से देश के गांव के नागरिक भी सदन की कार्यवाही को आसानी से देख सकते हैं. वह यह भी देख सकते हैं कि लोकसभा में किस विषय पर किस सांसद द्वारा अपने क्षेत्र का प्रश्न पूछा गया है. उन्होंने कहा कि सभी विधानमंडलों को सूचना प्रौद्योगिकी का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए.
सभी राज्यों के विधानमंडलों का डिजिटल एप बने. उन्होंने बताया कि पहली से लेकर 17 लोकसभा तक के सभी प्रकार के आंकड़े मेटा डेटा पर अपलोड कर दिये गये हैं. आश्वासन समिति का यह दायित्व है कि जिस सत्र में आश्वासन दिये गये हों उसका जवाब उसी सत्र में दिया जाये. उन्होंने बताया कि शिमला सम्मेलन में यह भी तय हुआ था कि स्कूल और कॉलेजों में अभियान चला कर संसदीय प्रणाली की जानकारी दी जाये.
जरूरत पड़ने पर कराया जाता है संविधान की मूल प्रति उपलब्ध
एक सवाल के जवाब में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि संविधान की मूल प्रति समय पर सदन में रखी जाती है. जिनको आवश्यकता है उनको उपलब्ध भी कराया जाता है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को पटना आए। बिहार विधानसभा के सेंट्रल हाल में विधान मंडल सदस्यों के लिए आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने विधायकों से तर्क और मुद्दों के साथ सदन संचालन में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। सदन का सत्र निरंतर छोटा होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने चिंता जताई।
गरिमा और शालीनता के साथ सदन चलाने की ओर सांसद और विधायकों का ध्यान आकृष्ट किया। इस मौके पर राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत दोनों उप मुख्यमंत्री ने संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने संबोधित किया। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिहार विधानसभा के डिजिटल टीवी, स्मारिका का भी विमोचन किया।
बिहार के गौरव के जागरूक होने का मौका
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि हमें बिहार के गौरव को फिर से हासिल करना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसके लिए काम कर रहे हैं। हम सबों का दायित्व है कि बिहार का गौरव बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारी को निभायें।वहीं, विस के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान कैसे बढ़े इसके बारे में बताने की जरूरत है।
बिहार विधानसभा सदस्यों के प्रबोध कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सत्ता पक्ष और विपक्ष विधायक भी मौजूद हैं। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा डिजिटल टीवी और पत्रिका का भी लोकार्पण भी हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा सचिवालय के समन्वय से लोकसभा के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा किया जा रहा है।
- विधायकों को आज संसदीय बारीकियां बताएंगे ओम बिरला
- विधानमंडल के सदस्यों के लिए गुरुवार को प्रबोधन कार्यक्रम
उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री भी रहेंगे शामिल
कार्यक्रम दो सत्रों में होना है। उद्घाटन सत्र में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ओम बिरला संबोधित करेंगे।
दूसरे सत्र में विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सदस्य रविशंकर प्रसाद, राजीव प्रताप रुडी, अश्वनी चौबे संसदीय विषयों पर बात करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी करेंगे। कार्यक्रम में दोनों सदनों के सदस्यों के अलावा बिहार से लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
- यह भी पढ़े……
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: लाभ दिलाने के लिए हर शनिवार को आंगनबाड़ी केन्द्र पर विशेष कैंप का होगा आयोजन
- वार्ड सभा में भी कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को किया जा रहा जागरूक और योग्य लाभार्थियों को दी जा रही है वैक्सीन
- फाईलेरिया के मरीजों को हक और अधिकार दिलाने में सार्थक सिद्ध हो रहा है पेशेंट सपोर्ट ग्रुप
- राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले जमीनों के मुवाअजे भुगतान के लिए मशरक में लगा कैंप