साक्षरता परीक्षा को ले संकुल समन्वयकों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
विशेष सचिव सह निदेशक जन शिक्षा पटना के निर्देश पर 20 फरवरी को प्रखंड के तेरह संकुल संसाधन केन्द्र पर अक्षर आंचल योजना के तहत नव साक्षर महिलाओं का परीक्षा आयोजित की जाएगी । यह जानकारी साधन सेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव ने संकुल समन्वयकों के बैठक के बाद दी । उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में दलित , महादलित , अल्पसंख्यक , अति पिछड़ा वर्ग
के नव साक्षर महिला शामिल है । उन्होंने बताया कि प्रति केन्द्र 20 नव साक्षरों महिलाओं का परीक्षा आयोजित की जाएगी । जिसका परीक्षा केन्द्र प्रभारी संकुल संसाधन केन्द्र संचालक होगे । परीक्षा का समय दिन के दस बजे से चार बजे तक निर्धारित है । इस अवधि में परीक्षार्थी कभी भी परीक्षा केन्द्र पर पहुंच तीन घंटा परीक्षा में शामिल हो सकती है । बैठक में साधन सेवी डॉ सुमन कुमार सिंह , संकुल समन्वयक मनोज कुमार शुक्ला , विजय शंकर तिवारी , सुनील कुमार , मुन्ना कुमार सिंह , मुन्ना मुसहर आदि उपस्थित थे ।
दो लीटर महुआ शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
थाना क्षेत्र के बलहा अलीमरदनपुर गांव में बुधवार के शाम ए एस आई शशि भूषण कुमार ने
श्री किशुन चौधरी के घर में छापेमारी कर बिक्री के लिए रखा गया दो लीटर महुआ शराब बरामद
किया है । धंधेबाज भागने में सफल बताया जाता है । इस मामले में धंधेबाज श्री किशुन चौधरी
के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
यह भी पढ़े
एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होंगे लोकसभा सहित सभी सदन– ओम बिरला.