समरोहउपरान्त भोजन बचे तो उसे फेंके नहीं बल्कि किसी जरूरतमंद के बीच बांटे–अनमोल कुमार.

समरोहउपरान्त भोजन बचे तो उसे फेंके नहीं बल्कि किसी जरूरतमंद के बीच बांटे–अनमोल कुमार.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

अगर आपके समारोह में खाना बच जाता है तो इसे फेंके नहीं। ये भोजन किसी गरीब के पेट का निवाला बन सकता है। इसी कड़ी में सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट हर रोज इस शादी के सीजन में भोजन वितरण प्रमुख मनकेश्वर जयसवाल के नेतृत्व में लगातार होटलों से बचने वाले भोजन को बर्बाद होने से बचा रही है और उससे हजारों लोगों की पेट भर रही है.
आज सुबह सुबह मनकेश्वर जी को होटल भगवान पैलेस से एक शादी समारोह से भोजन बचने की सूचना मिली काफी मात्रा में भोजन बचा हुआ था सारे भोजन को ट्रस्ट के सदस्यों के सहयोग से मनकेश्वर जी ने खुद रिक्सा चला के ले गए ताकि जल्द से जल्द उस भोजन को खराब होने से पहले बेसहारों, रिक्सा चालक, ठेला चालक, फूट पाथ पे रहने वाले लोगों को खिलाया जा सकें.
भोजन को हर रोज भोजन वितरण सदस्य केशव जी पहले खुद खाते है ताकि उसकी शुद्ता की जांच कर सके ताकि उस भोजन को खाने से किसी को परेशानी न हो क्योंकि जिस भोजन को हम खुद नही खा सकते तो किसी दूसरे को कैसे खिला सकते है
मौके पर संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कु,भोजन वितरण प्रमुख मनकेश्वर जयसवाल,केशव जी,सूरज गुप्ता,अनुज,कन्हैया जी,मुरारी जी मौजूद रहे।

नोट : – आपके नजर में कही भोजन बचे तो उसे फेंके नही उसे किसी जरूरतमंद के बीच जाकर दे या हमे दे ताकि उसका करे हम सही उपयोग
संस्थापक सह अध्यक्ष
अनमोल कुमार
मो:-8083492129
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट सीवान बिहार

Leave a Reply

error: Content is protected !!