महायज्ञ के समापन पर आयोजकों ने किया संतों, यज्ञाचार्यों व पत्रकारों को सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पिपराहीं में रुद्र महायज्ञ का समापन बुधवार को हवन-पूजनादि के साथ संपन्न हो गया। शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के तत्वावधान में आयोजित इस नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ के अंतर्गत आयोजित प्रवचन के कथावाचक हरिओम जी महाराज ने कहा कि यज्ञ समाज को जोड़ता है। यज्ञ श्रद्धा पूर्वक कराने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
उन्होंने कहा कि माता-पिता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। साथ ही, कथावाचक हरिओम जी महाराज ने यज्ञ समिति के सदस्यों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यज्ञ-हवन होने से समाज में धर्मिकता का भाव उभरता है। जो लोग ऐसे यज्ञ में भाग लेते है वो बडे़ ही भाग्यशाली होते हैं।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भागवत् कथा का रसपान किया है, उनके सारे पाप खत्म हो गए हैं और वे सुख और शांति के भागी बन गए हैं। उन्होंने कहा कि भक्ति से ही जीवन का कल्याण संभव है।
इस मौके पर यज्ञसमिति के अध्यक्ष रामावतार साह,बजरंंगदल के जिला संयोजक सह यज्ञसमिति सदस्य रंजन कुमार,भगवानलाल साह,धनकिशोर प्रसाद, पिंटू सोनी, प्रदीप सोनी,सीपू कुमार, कपिलदेव सिंह, भूमिदाता चित्रकूट साह,रामाजी सोनी,सचिन कुमार,धनंजय रावत आदि ने संतों,यज्ञाचार्यों व पत्रकारों को सम्मानित किया ।
इस अवसर पर संत रामप्रकाश त्यागी जी महाराज, कथावाचक हरिओम जी महाराज, मुख्य आचार्य पं ऋतुरंजन त्रिपाठी, पं अंकित तिवारी, पं विकास पांडेय, पं हरिओम जी, हरिश्चंद्र शर्मा,समीर पांडेय, विकास पांडेय सहित सभी आचार्यों व पत्रकारों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। वहीं संतों व यज्ञाचार्यों ने गांव में सुख-शांति बढ़ने की कामना की।
यह भी पढ़े
जेपी सिंह के हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बनाने पर बीजेपी नेताओं ने दी शुभकामनाएं
बिहार के नवादा में साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई, एक साथ 33 साइबर ठग गिरफ्तार
‘बप्पी’ दा मुहावरों से ही वे गीत का मुखड़ा बना लेते थे।