मशरक की खबरें ः रेल पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन में छोड़े गयी लावारिस बच्ची को किया बरामद
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक जंक्शन पर शुक्रवार की सुबह रेल पुलिस ने छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन में यात्री सीट पर एक 6 महीने की बच्ची को बरामद किया गया। सूचना चाइल्ड लाइन के सदस्यों को दी गई। मशरक जंक्शन रेल थाना चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद ने बताया कि छपरा कचहरी मशरक महाराजगंज दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन 05163 में ड्यूटी पर तैनात रेल पुलिस के जवानों को ड्यूटी पर बोगी संख्या050426/सी बर्थ संख्या 57 पर बच्ची को लावारिस हालत में पाया गया।
रेल पुलिस के जवानों ने गार्ड के माध्यम से रेल कन्ट्रोल वाराणसी को सुचना दी गयी। रेल कन्ट्रोल की सुचना पर मशरक जंक्शन पर ड्यूटी तैनात आरपीएफ जवानों ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्ड लाइन सारण को सुचना दी गई। बच्ची 6 महीने की हैं और सुरक्षित है। इस मौके पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज लालमन प्रसाद, जवान मुकेश कुमार सिंह, एम प्रसाद,हदयालाल मांझी मौजूद रहे।
झाेपडी में आग लगने से पचास हजार की संपति जलकर राख,आधा दर्जन बकरी जली
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली पंचायत के घोघिया बेन छपरा गांव में गुरुवार की रात्रि आग लगने से पलानी जलकर राख हो गई वही पलानी में बाधी गयी आधा दर्जन बकरी जल गयी वही कपड़ा,खाने का सामान जलकर राख हो गया। अग्निकांड पीड़ित की पहचान तेजु राम पिता स्व पुण्यदेव राम के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि सभी परिवार के लोग गुरूवार की रात्रि खाना खाकर बगल के कमरें में सो रहे थे कि एकाएक पलानी में आग की लपटें उठने लगी जब तक आस पास के लोग पहुंच आग पर काबू पाते तब तक पलानी जलकर राख हो गई वही पलानी में बाधी गयी आधा दर्जन बकरी समेत कपड़े और जरूरत का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही वार्ड सदस्य सुचिता देवी और पूर्व वार्ड सदस्य राजेश कुमार सिंह ने पहुंच पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।
मशरक के बंगरा में डायन कह कर महिला से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पश्चिम टोला गांव में बीते 13 जनवरी को महिला को डायन कहते हुए मारपीट कर घायल कर दिया गया जिसमें महिला के द्वारा दिए आवेदन पर शुक्रवार को थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही दिया है।घायल महिला कांति देवी पति उपेन्द्र नाथ तिवारी ने दिए आवेदन में बताया कि वह 13 जनवरी को घर में झाड़ू लगा रही थी कि पड़ोसी शंभू तिवारी समेत आधा दर्जन लोगों ने डायन कहते हुए मारपीट कर घायल कर दिए।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
दूल्हा 100 साल के व दुल्हन 90 साल की, शादी में छह लड़के-लड़कियां, 33 पोते-पोतियां बराती.
शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ से मांगा जवाब.
केंद्र केजरीवाल के षड्यंत्र की एनआईए से जांच करवाए–सुरजेवाला.
केंद्र केजरीवाल के षड्यंत्र की एनआईए से जांच करवाए–सुरजेवाला.
उर्फी जावेद ने पहनी न्यूड कलर में अतरंगी ड्रेस, देखकर फैंस के होश उड़े
अहमदाबाद सिरियल ब्लास्ट कांड के आरोपी कैसे पकड़े गये, पढ़े यह खबर