बच्ची के जन्म देने के कुछ देर बाद स्वस्थ्य केंद्र की ममता दीदी की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर स्वास्थ्य केंद्र में जिस ममता के गोद मे बच्चे की कीलकारी गूँजती थी आज उसी अस्पताल में प्रसव के दौरान ममता ने दम तोड़ दी। मृतक धरहरा खुर्द पंचायत के मंदरौली गांव के राजेश राम की पत्नी 35 वर्षीय रीता देवी बताई जाती है ।मृत महिला पीएचसी अमनौर के ममता दीदी थी। शुक्रवार को हर दिन की भांति अपना डिप्टी करने आई हुई थी। पति मजदूरी करने गए हुए थे।
अचानक प्रसव पीड़ा हुआ,स्वास्थ्य कर्मी ने अस्पताल में एडमिट कर लिया,और उनके परिजनों को सूचित कर बुलवाया। कुछ घण्टो बाद महिला एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दी। कुछ देर बाद अचानक तबियत बिगड़ने लगी,ब्लड का स्राव होने लगा।अचानक महिला ने दम तोड़ दिया
महिला अपने पीछे दो पुत्री दो पुत्र छोड़ गई है। मृतक के परिजनों ने कार्यरत एएनएम के लापरवाही के कारण मृत्यु की बात कह रहे थे।वही चिकित्सक डॉ तारकेश्वर सिंह ने कहा कि प्रसव नार्मल हुआ है,अत्यधिक ब्लड रिसाव होने के कारण मृत्यु होने की बात कही।
यह भी पढ़े
बिहार का तारापुर नरसंहार क्या था?
सीवान के मैरवा में सरेआम सवा तीन लाख रुपए की हुई लूट‚ व्यवसाइयों में है रोष
न्यायपालिका में संघवाद और केंद्रीकरण के संबंध में चर्चा.
पुरुष भी हो सकते हैं बांझपन के शिकार,कैसे?
तीसरे गुट के वार्ड संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बने भानु प्रताप सिंह