भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बिजली विभाग के जेई पर न्यायालय में दायर किया परिवाद
झूठे मुकदमे से भाजपा नेता हैं आहत.जेई पर साजिश के तहत पद प्रतिष्ठा को धूमिल करने का लगाया है आरोप
तथाकथित भाजपा नेता पर टोका फंसाकर बिजली चोरी करने के आरोप में जेई ने किया है केस
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के फुलवरिया गांव निवासी व भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी रघुनाथपुर के मंडल अध्यक्ष अभिषेक कुंवर ने व्यवहार न्यायालय सीवान में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बिजली विभाग रघुनाथपुर के जेई दर्शन कुमार पर परिवाद संख्या-310/2022 18 फरवरी को अपने वकील के माध्यम से दर्ज कराया हैं.
तथाकथित भाजपा नेता ने परिवाद दायर कर माननीय न्यायालय से कहा है कि सामाजिक व राजनीतिक कार्यो में दिलचस्पी रखने एवं प्रखण्ड क्षेत्र में खराब बिजली आपूर्ति को लेकर मुदालह के खिलाफ जन आंदोलन की तैयारी में था जिससे खार खाए बिजली विभाग के कनीय अभियंता ने एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत मान-सम्मान,पद-प्रतिष्ठा को धूमिल करने हेतु फर्जी मुकदमा किया है।
बताते चले कि विभाग के पोर्टल पर मिली शिकायत के अनुसार 15 फरवरी की दोपहर में जेई दर्शन कुमार अपने अधीनस्थ कर्मियों के साथ फुलवरिया गांव निवासी अभिषेक कुंवर को बिजली मीटर को हटाकर टोंका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा था और उसी के आधार पर थाने में भाजपा नेता के खिलाफ बिजली चोरी कर राजस्व का नुकसान पहुचाने से सम्बंधित एफआईआर कराया हैं।
यह भी पढ़े
बुलंद हौंसले के प्रबल पैरोकार थे छत्रपति शिवाजी: गणेश दत्त पाठक
जिस्म के सौदे में ढल गई जवानी ! अब बूढ़ापे में क्या होगा
आप शाकाहारी है या मांसाहारी, जरुर पढें ये कथा, जीवन में कभी न भूलेंगे
बैंक से पैसा निकाल कर आ रहे युवक का उचक्कों ने थैला उड़ाया