मुखिया पंचायत स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर छात्रों को करेंगे सम्मानित

मुखिया पंचायत स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर छात्रों को करेंगे सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, एस मिश्रा, मैरवा (सीवान) बिहार:-

 


मैरवा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शीतलपुरा में शनिवार की सुबह आयोजित चेतना सत्र में स्थानीय मुखिया तनवीर अंसारी ने हिस्सा लेते हुए छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने छात्रों के साथ चेतना सत्र की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा छात्रों को सभी प्रकार की शैक्षिक एवं सामाजिक गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने चेतना सत्र की समाप्ति पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत स्तर पर शिक्षा में सुधार उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

 

वे स्वयं बीएड योग्यताधारी हैं तथा शिक्षा के प्रति उनका विशेष लगाव है। वे समय समय पर पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विद्यालयों में स्वयं जा जाकर छात्रों को पढ़ाने का काम करेंगे। इससे उन्हें छात्रों तथा विद्यालय की स्थिति के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ उन्हें भी अपनी अभिव्यक्ति में निखार लाने का अवसर मिलेगा।

 

वहीं उन्होंने पंचायत के अधीन सभी सरकारी विद्यालय के छात्रों के बीच समय-समय पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराने तथा चयनित छात्राओं को रेंजर साइकिल, पंखा, घड़ी तथा अन्य सांत्वना पुरस्कारों के साथ सम्मानित करने की बात कही।

उन्होंने छात्रों को अपना संपर्क नंबर उपलब्ध कराते हुए विद्यालय संबंधी एवं पंचायत संबंधी किसी भी समस्या के निदान हेतु संपर्क करने को कहा इस दौरान उनके साथ विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष अभय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह द्वारा छात्रों के उत्साहवर्धनउत्साहवर्धन पर धन्यवाद देते हुए सभी पंचायत के लिए ऐसा मुखिया का होना जरूरी बताया। वहीं उन्होंने छात्रों एवं शिक्षा से संबंधित किसी भी समस्या में मुखिया को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान शिक्षक आलोक कुमार मिश्र तथा प्रशिक्षण प्रशिक्षु शिक्षक नम्रता दूबे, शिखा मिश्रा, आदित्य सिंह, आशु सिंह, सोनू गुप्ता, सचिन मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

उद्योगपति ने अपने तीन बेटियों की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से बारातियों समेत पूरे गांव को करवा रहा है  हवाई सैर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!