रा. उ. म. वि. मुस्तफ़ापुर उर्दू में 100 दिवसीय पठन अभियान अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

रा. उ. म. वि. मुस्तफ़ापुर उर्दू में 100 दिवसीय पठन अभियान अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रा. उ. म. वि. मुस्तफ़ापुर उर्दू, प्रखण्ड – चेहराकलाँ, वैशाली में 19 फ़रवरी 2022, शनिवार को

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क


शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के द्वारा एक जनवरी 2022 से प्रारंभ बिहार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आयोजित “100 दिवसीय पठन अभियान” अंतर्गत कक्षा छठी से आठवीं के बीच क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एक घंटे में पचास प्रश्नों पर आधारित इस “क्विज़ प्रतियोगिता” में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार की तरफ़ से इनाम देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी की गयी. क्विज़ की तैयारी विगत दिनों से ही चल रही थी। क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

क्विज़ प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षा में अधिकतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय के तरफ़ से प्रोत्साहन के तौर पर इनाम के साथ-साथ एक सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिया गया, जिसे प्राप्त कर विद्यार्थियों को सुखद अनुभूति हुई.


इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों ने अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी निभाया और क्विज़ प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग प्रदान किया. इस मौके पर क्विज़ प्रतियोगिता के नोडल शिक्षक मो. नसीम अख़्तर ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों में निश्चित ही जिज्ञासा बढ़ेगी और वह स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर पायेंगे.

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. सेराजुल हक़ फैज़ी एवम सहायक शिक्षक मो.नसीम अख्तर ने संयुक्त रूप से छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 100 दिवसीय पठन अभियान के सफल संचालन से छात्रों में अवश्य ही गुणात्मक विकास होगा और इसके माध्यम से छात्रों के लर्निंग लॉस की भरपाई की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!