करंट की चपेट में आने से 17 वर्षीय युवक की गई जान.
श्रीनारद मीडिया,एस मिश्रा, मैरवा (सीवान) बिहार
मैरवा के तितिरा बंगरा मानसरोवर के पास शनिवार की दोपहर 1:00 बजे 33 हजार बिजली के तार की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक तितिरा बंगरा का रोहित यादव है। वह अपने खेत से खाद छिटकर अपने घर जा रहा था। इसी बीच रेल लाईन पर करने के लिए बिजली विभाग द्वारा रेल पुल के नीचे से ले जाए जा रहे 33 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया तथा तत्काल उसकी मौत हो गई।
इस घटना से नाराज लोगों ने मृतक के शव को मैरवा सिवान मुख्य मार्ग पर रखकर 3 घंटे से अधिक तक सड़क जाम रखा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की लाइन लग गई। आक्रोशित लोग मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी तथा बिजली विभाग के पदाधिकारी को बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। लोग मृतक के लिए 4 लाख रुपए मुआवजे की मांग की। लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की इस लापरवाही के कारण ही युवक की जान गई है।
विभाग द्वारा तार को खुला जमीन पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए था। लोग विभाग के कर्मियों को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया।
बिजली विभाग के द्वारा 4 लाख रुपए दिए जाने के आश्वासन पर लोगों ने सड़क जाम किया समाप्त किया। वहीं मृतक के परिजनों को 23 हजार स्थानीय स्तर पर प्रदान किया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- यह भी पढ़े…..
- रा. उ. म. वि. मुस्तफ़ापुर उर्दू में 100 दिवसीय पठन अभियान अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन.
- मुखिया पंचायत स्तर पर प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर छात्रों को करेंगे सम्मानित
- उद्योगपति ने अपने तीन बेटियों की अनोखी शादी, हेलीकॉप्टर से बारातियों समेत पूरे गांव को करवा रहा है हवाई सैर
- भाजपा मंडल अध्यक्ष ने बिजली विभाग के जेई पर न्यायालय में दायर किया परिवाद