बिजली चोरी की खबरें : दरियापुर में बिजली चोरी के मामले में जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
विद्युत कार्यपालक अभियंता छपरा पूर्वी के दिशा निर्देश के आलोक में दरियापुर प्रखंड के विभिन्न गाव जेई बैधनाथ प्रसाद गुप्ता द्वारा टीम गठित कर तकरीबन एक दर्जन व्यक्तियों द्वारा एलटी लाइन से तार जोड़कर मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते हुए पकड़े गये।सभी पर दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।छापेमारी टीम में जेई बैजनाथ प्रसाद गुप्ता फिरोज अंसारी सहायक विद्युत अभियंता शीतलपुर कमलेश कुमार अरुण कुमार भक्त राकेश कुमार मुन्ना राम इत्यादि कर्मी शमिल थे।
छापेमारी कर बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भेल्दी थाना क्षेत्र में सहायक विद्युत अभियंता मरहौरा, जितेन्द्र कुमार के द्वारा विद्युत ऊर्जा चोरी के विरूद्ध अमनौर के किसुनपुर गांव में पुलिस राय, पिता – स्व विदेशी राय के परिसर में रात्रि में छापा किया गया, जिसमें पुलिस राय बिना विद्युत सबंध लिए हुए ही चोरी से आटा चक्की चलाते हुए पकड़े गए है।
जिस मामले में भेल्दी थाना में सहायक विद्युत अभियंता मरहौरा के द्वारा रू 696211 जुर्माना करते हुए विद्युत ऊर्जा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं। छापेमारी दल में अमनौर जे ई अमित मौर्य, मरहौरा जे ई राजू कुमार सोनी, पानापुर जे ई विवेक कुमार , मशरख जे ई विक्रम कुमार एवम् अन्य बिजली कर्मचारी थे।
यह भी पढ़े
गोपालपुर में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की सीओ से की मांग
पर्यावरण की दृष्टि से टिकाऊपन तथा सहजता का उत्कृष्ट मिश्रण है इन्द्राना ग्राम.
आपका अपना बटुए वाला:धन्यवाद पाकेटमार भाई.