Breaking

बाराबंकी की खबरें :मोदी और योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाया है, बहन बेटियां सुरक्षित है

बाराबंकी की खबरें :मोदी और योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाया है, बहन बेटियां सुरक्षित है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

मोदी और योगी की डबल इंजन वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश को आदर्श प्रदेश बनाया है, बहन बेटियां सुरक्षित है, समाजवादी पार्टी की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी पूरे प्रदेश में गुंडागर्दी चरम पर थी कोई सुरक्षा की व्यवस्था नहीं थी, सपा के कार्यकाल में हर तीसरे दिन एक बड़ा दंगा होता था लेकिन पिछले पांच सालों में बीजेपी की सरकार में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। उक्त बातें आज यूपीसीएलडीएफ के राज्यमंत्री स्तर के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने बाराबंकी में जैदपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अम्बरीश रावत के समर्थन में उ०प्र०भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी की सिद्धौर के रामलीला मैदान में आयोजित विशाल जन सभा में कही।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बेहतर हुई हैं बीजेपी की सरकार में बेहतर कानून व्यवस्था का परिणाम है कि आज यूपी में विकास और निवेश तेजी से बढ़ा है।
श्री तिवारी ने कहा कि सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को विकास, रोजगार, सुरक्षा अच्छी नहीं लग रही है, सपा ने गरीबों के निवाले पर डकैती डाली, व्यापारियों का अपहरण किया, प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा किया।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में सबको बिना भेदभाव फ्री वैक्सीन, टेस्ट, इलाज और डबल इंजन की सरकार महीने में दो बार फ्री में राशन देने का काम कर रही है, 2017 के पहले लोग भूख से मरते थे लेकिन हमारी सरकार में राशन की डबल डोज, बिजली कनेक्शन के साथ ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी कराया जा रहा है।

 

अंसारी बिरादरी के कद्दावर अगुवाकार अहमद हसन को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इतना बड़ा गम व तकलीफ दी

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

बाराबंकी। अंसारी बिरादरी के कद्दावर अगुवाकार अहमद हसन को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इतना बड़ा गम व तकलीफ दी, कि वह सदमा बर्दाश्त न कर सके। जिन अखिलेश के वालिद की जान अहमद हसन ने बचाई, वही अहमद हसन जेरे इलाज रहे पर अखिलेश ने उनका हाल तक न पूंछा। पूर्वांचल से टिकट वितरण में अंसारी बिरादरी को सिरे से गायब कर अखिलेश ने इतना बड़ा अपमान किया है, जिसकी कोई तुलना नही। इस तरह पसमांदा बिरादरी को अपमानित करने वाले अखिलेश यादव को नतीजे सबक सिखाएंगे।
यह बात आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश अध्यक्ष वसीम राइन ने आज विधानसभा रामनगर के अंतर्गत क़स्बा सूरतगंज में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस कांग्रेस की नेहरू सरकार में मंत्री रहे रफी अहमद किदवई ने आर्टिकल 341 के तहत पसमांदा मुस्लिम समाज पर धार्मिक प्रतिबन्ध लागू किये, उन्ही के भतीजे फरीद महफूज किदवई रामनगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सपा ने 85 प्रतिशत हर बिरादरी को मिलाकर बने पसमांदा समाज को उपेक्षित व अपमानित कर विदेशी मुसलमान को टिकट दे दिया। इसी से सपा की नीति व नीयत की कलई खुल जाती है और इन हालात में सपा कैसे उम्मीद कर सकती है कि पसमांदा समाज उनको पसन्द करेगा। बल्कि अब जागरूक पसमांदा समाज उसे चुनेगा जो उसके हक़ हुक़ूक़ की बात कर रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दशकों तक देश पर राज कर चुकी कांग्रेस ने हमेशा दबे कुचले पिछड़े पसमांदा मुस्लिम समाज को नापसंद किया और सत्ता में विदेशी मुसलमानों को भागीदारी दी, यही काम सपा और बसपा ने भी किया। फर्क साफ हो जाता है कि पसमांदा मुस्लिम समाज का हितैषी कौन है और किसने केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया, किसने इस समाज के हक़ हुक़ूक़ पर कब्जा जमाए रखा। वह शायद जानते थे कि इन्हें आगे बढ़ाकर वह अपने मकसद में कामयाब नही हो सकेंगे पर दौर बदल चुका है, यही समाज अब जान चुका है कि उसे किसका साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि
कुल मुस्लिम आबादी मे पसमांदा मुस्लिम 85% होते हुए कुल जनसख्या का हिस्सा है, कांग्रेस ने इन मुसलमानो को संविधान की आर्टिकल- 341 पर दस अगस् 1950 को पाबंदी लगा दी कि इसका फ़ायदा सिर्फ़ हिंदू को मिलेगा , जबकि 1956 में सिखों व 1991 में नवबौद्ध को शामिल करना मुस्लिम वोट बैंक जो 1989 तक बना रहा धोखा घड़ी नही तो क्या, क्या नेहरू और इंद्रा गांधी विदेशी मूल के मुस्लिम नेतृत्व से इतनी प्रभावित थी के 85 % भारतीय मूल के हज़ारो साल के दबे कुचले पसमांदा मुस्लिम नही याद आये। अंग्रेज़ो ने जिन अंसारी/ बुनकरों के अंगूठे काट लिए अपना कपड़ा बाजार में लाने का लिए। क्योंकि यह मुस्लिम दलित समान पिछड़ी जाति लोकतंत्र वोट की संख्या के आधार पर एमएलए, एमपी बन सकते थे जो विदेशी मूल के पाकिस्तान के जनक और बाकी बचे कुलीन मुस्लिम जो कांग्रेस पर काबिज थे, उनके बराबर में बैठ जाते जो कभी के मुस्लिम मुग़ल तुर्क खान देश भर में शासन में नही बैठ पाये न ही इन्हें समाज मे बराबरी आज़ाद हिदुस्तान व अंगेज़ों के दौर में मिली, हालत यह के कांग्रेस ने 1956 में दलित सिखों को 1991 में नव बोद्ध को शामिल किया पर मौजूद संसद के मुस्लिम सदस्यों जिसमे मक्का के मौलाना आज़ाद, बुखारा के इमाम बुखारी, देवबन्द के मदनी मौलाना लोग, बरेली के आलाहज़रत के लोग, मसलक मसलक जिन के फतवो को यह पसमांदा भारतीय मुसलमान खुदा रसूल के बाद मानता था। सभी ने अपने सियासी उल्लू सभी सरकारों में उठाये पर कभी 85% हिंदुस्तानी मूल के दबे कुचले अंग्रेज़ो के दौर में अंगूठा कटवाए बुनकर अंसारी धुनों, कुंजड़ों राईनी, बंजारों, महीगीरो, ख़ुमरो लालबेगी मुस्लिम बाल्मीकि, कोरी सहित 70 जातियो की सुध तो पिछडो के ब्रांड वाले यादवो व दबे कुचले पर 4 -4 बार यूपी जैसे पसमांदा बाहुल्य को कुल 20 % में 16% आबादी नेतृत्व होने के बाद राज्यसभा सदस्य तक नही दिए। वोट बैंक समझ दोहन किया।

 

भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की समस्याओं को लेकर बैठक

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)
बेगमगंज कार्यालय पर हुई जिलाध्यक्ष केके गुड्डू यादव ने कहा धान क्रय केंद्र बंद हैं और कागजों पर खरीद जारी है किसान अपनी,र्टालियों को लेकर क्रय केंद्रों पर अपने बारी आने का, कई महीनों से इंतजार कर रहे हैं किंतु अभी तक क्रय केंद्रों पर खड़ी टा्लियों के धान खरीदे जाने का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जबकि शासनादेश के अनुसार 28 फरवरी तक धान की खरीद होनी है जिला प्रशासन किसानों की सुन नहीं रहा है ऐसे में जनपद बाराबंकी के किसानों की मेहनत से उगाई फसल को बेचने के लिए खरीद केंद्रों की मनमानी को लेकर जनपद बाराबंकी में माननीय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री व मुख्यमंत्री की सभाओं में पहुंच कर किसान विरोध प्रदर्शन करेंगे , या तो किसानों के प्रतिनिधिमंडल से प्रधानमंत्री से मिलने दिया जाए किसान समस्याओं को लेकर में, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री किसानों की बात कहेंगे भारत सरकार के मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा व एमएसपी गारंटी कानून समेत, वादाखिलाफी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा प्रधानमंत्री वापस जाओ और और केके यादव ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों ने अपनी फसल और आने वाली नस्ल को बचाने के लिए ऐतिहासिक आंदोलन लड़ा दिल्ली के बॉर्डर पर सर्दी गर्मी बरसात सही सरकारिया लाठियां खाई इस संघर्ष में हमारे बीच के 750 किसान साथियों ने अपनी शहादत दी है इस आंदोलन में तब जाके प्रधानमंत्री ने तीनों कृषि काले कानून वापस लिए श्री के के ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी सरकार है किसानों को किए अपने वादों से पलट गई है बीजेपी सरकार स्वच्छ झूठ की भाषा नहीं समझती है इंसानियत नहीं जानती है सिर्फ पार्टी वोट की भाषा समझती है इसलिए देश के अन्नदाता का दामन और अपमान करने वाली बीजेपी को इसी भाषा में अपनी बात सुनानी होगी श्री सैनी ने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्याकांड के आरोपी को जेल से रिहा कर दिया गया है और गुंडागर्दी खत्म करने का दावा करने वाली योगी सरकार इस मामले में क्या किया हत्यारों को पकड़ने की बजाय उसे बचाया गया है लेकिन असली षड्यंत्रकारी गृहमंत्री अभी छुट्टा घूम रहा है युवा जिला प्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा मंत्री को पद से बर्खास्त नहीं किया गया
कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति व संयुक्त,किसान मोर्चा के पदाधिकारी शामिल रहेंगे प्रदेश प्रभारी बृजेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनंदन यादव अमित कुमार सोनी सुनील कुमार वर्मा किसान नेता रामबरन वर्मा विक्रांत सैनी, मोहम्मद इस्माइल मोहम्मद रियाज सनत वर्मा सुधाकर वर्मा संजय यादव उमेश यादव शकील भाई मोहम्मद अजीम लालजी यादव, केके गुड्डू यादव, आतिफ प्रधान अमरेश वर्मा अमित सोनी सतीश मौर्य राजेश वर्मा रणविजय सिंह रामानंद यादव पप्पू वर्मा आदि शामिल होंगे

 

ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबकर मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

रामनगर/बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर ईटा उतारने जा रहा नवयुवक को अचानक झटका लगने से नीचे गिर गया जिसके चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
प्राप्त विवरण के अनुसार 22 वर्षीय राहुल पुत्र रामसमुच निवासी ददौरा जो कि पंजाब ब्रिक फील्ड पर लगभग दो वर्ष से मजदुरी करता था।
शनिवार को सुबह ददौरा से रानीबाजार की तरफ ईटा लदी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर जा रहा था। गाँव से कुछ दूरी पर अचानक वह ट्रैक्टर-ट्राली से नींचे गिर गया और ट्राली की चपेट में आ गया जिसके चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों व परिजनों को मृतक की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहां मौजूद लोगों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

 

जंगे आजादी में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के योगदान गोष्ठी आयोजित

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

आज बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट ने भारत सरकार के नेशनल काउंसिल ऑफ प्रमोशन उर्दू लैंग्वेज द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट ने शेख फरजंद अली इस्लामिया स्कूल निकट नागेश्वरनाथ पीर बटावान में किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज के उर्दू विभागाध्यक्ष अहमद बेग की द्वारा की गई। मुख्य अथिति जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु दिवेदी( मंजीत कौर ) तथा विशिष्ट अतिथि जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम के प्रवक्ताओं ने बड़ी ही सरलता और सहजता के साथ उर्दू में डॉ मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के द्वारा जंगे आजादी कलमे किए गए योगदान पर विस्तृत व्याख्या दिए । बताते चलें कि प्रवक्ता एस एम हैदर, डॉ तारिक साजिद, तारिक जिलानी, मो. आलम, श्वेब अनवर, फैल खुमार, साबिर नज़र, जाहिद अली, नफीस अहमद पूरी, तथा आरिफ पाषा ने बखूबी जानकारियां अपने अपने व्याख्यान मे देकर कलाम साहब के द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संकल्प सेवा संस्थान के अध्यक्ष नवीन ने आजाद जी के कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि आजाद साहब की भावना थी कि सभी भाईचारे में रहे। कार्यक्रम संचालक उबैद ने मंच संचालन किया। तथा बंशगोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेश कुमार पटेल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन किया इस मौके पर समाजसेविका नीलम वर्मा, गुलज़ार बानो तथा ट्रस्ट से सचिव सर्वेश कुमार, रोली देवी, चांदनी वर्मा के साथ स्कूल के समस्त अध्यापक एवम छात्रगण उपस्थिति रहें।

 

25 फरवरी से होगी जनपद की सीमाए सील , महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु महादेवा न करें प्रस्थान : अपर पुलिस अधीक्षक
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

विधानसभा चुनाव 2022 व कोविड संक्रमण रोकथाम के दृष्टिगत 25 फरवरी से जिले की सीमाएं सील कर दी जाएंगी इसलिए श्रद्धालु आगामी महाशिवरात्रि पर्व पर लोधेश्वर महादेवा मंदिर न जाए अपने पास पड़ोस के शिवालयों व शिव मंदिरों में शिवार्चन करके महाशिवरात्रि के पर्व को मनाए ।

यह बात अपर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी पूर्णेन्दु सिंह ने जानकारी देते हुए कही उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर हमीरपुर औरैया फिरोजाबाद फर्रुखाबाद कन्नौज उन्नाव कानपुर जैसे विभिन्न जनपदों से प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिव की नगरी महादेवा जलाभिषेक करने के लिए आते हैं इस वर्ष कोविड संक्रमण व विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद की सीमाएं 25 फरवरी से सील कर दी जाएंगी इसलिए श्रद्धालुओं से अपील की जाती है कि असुविधा से बचने के लिए वे इस वर्ष शिव की नगरी महादेवा जलाभिषेक करने के लिए न आए पास पड़ोस के शिवालयों व शिव मंदिरों में जलाभिषेक करके महाशिवरात्रि पर्व को मनाएं स्थितियां सामान्य होने पर अगले वर्ष वे पुनः महादेवा जलाभिषेक करने के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

 

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

आगामी 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित चुनावी जनसभा के कार्यक्रम के मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के साथ रैली स्थल का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी जल्द ही सभा स्थल कार्यक्रम का मुआयना करके अपने हिसाब से सभा स्थल का निर्माण करेगी ।

चुनावी शंखनाद में हुंकार भरने को जनप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23 फरवरी को दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत रामसनेहीघाट नगर भिटरिया हैदर गढ़ रोड पर दयाराम पुरवा नहर के समीप खाली पड़े मैदान में दरियाबाद के अलावा जनपद की 6 सीटों तथा पड़ोसी जिले अयोध्या से जुड़े पांचों विधानसभा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं से अपील करेगे इस सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आकर तैयारियों में जुट गया दिया डी एम ने सभा स्थल का निरीक्षण करके आयोजको से रैली की अनुमति लेने के साथ ही सभा स्थल एवं संभावित भीड़ के मद्देनजर दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभा स्थल पर चार पहिया वाहनों के लिए रास्ता सुरक्षित रखा जाए भारी भीड़ वाले वाहनों व हैदर गढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को रैली स्थल से पहले टाड़िया के पास ही रोक दिया जाए।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को लेकर आसपास के खेतों को खाली करा करके उसकी साफ सफाई की जा रही खेतों में लहलहा रही सरसों व गेहूं की फसलों को किसानों की सहमति प्राप्त कर साफ कराया जा रहा है इस चुनावी रैली में बाराबंकी अयोध्या के प्रत्याशी एवं मतदाता शामिल होंगे

बाक्स

रामसनेहीघाट थाने का आई जी ने किया निरीक्षण

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक अयोध्या धाम कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा थाना रामसनेहीघाट का निरीक्षण करके संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

 

तेजवापुर पहुचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव, प्रत्यासी के लिए मांगे वोट

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है अब रक्षा मंत्री के बाद प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, संबोधन में विपक्ष पर जमकर बोले हमला।
विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत तेजवापुर सरैया मैं जनसभा का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे वही हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट देख लोगों ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष का तालियां बजाकर स्वागत किया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश रावत ने फूल माला पहनाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया वही संबोधन के दौरान सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोले समाजवादी पार्टी में किसान बिना बिजली के रहता था बिना पानी के काम चलाता था समाजवादी के पार्टी के गुंडे गरीबों का घर व जमीनी कब्जा कर लेते थे बिजली के तार छूने पर करंट नहीं आता था लेकिन बिल देखकर करंट जरूर लगता था। और वो लोगों को फ्री बिजली देने की बात कर रहे हैं वही हमारी सरकार ने लोगों को 24 घंटे बिजली दी, वह लोगों के घर तक पानी पहुंचाया किसानों को किसान निधि के दौरान उन तक लाभ पहुंचाया गया वाह कोविड-19 के दौरान हमारी सरकार ने लोगों को मुफ्त राशन तेल नमक तक दीया सपा सरकार ने क्या दिया। हमारे देश को सपा व कांग्रेस ने मिटा दिया था , कुछ नही था लेकिन आज हमारे देश मे अब सब कुछ है, कोरोना वैक्सीन है, सब कुछ है, मोदी व और योगी जी ने देश बचा किया। 25 साल से हमारे राम लला टेंट में थे , लेकिन हमारे योगी व मोदी जी ने उनके लिए मन्दिर तैयार करवा रहे है। किसी सरकार में दम नही था अयोध्या में मन्दिर बना ने की लेकिन हमारी सरकार ने वो कर दिखाया जो किसी ने सोचा न होगा। इसी लिए हम आप के पास आये है यही कहने की लक्ष्मी कभी साइकिल से नही आती है, न ही हाथ के पंजे पर आती है, दोस्तो लक्ष्मी तो कमल पर आती है, इसी लिए आप लोग कमल का बटन दबा कर हमारे दिनेश रावत की भारी मतों से विजय बनाई। हम आपके लिए हर सम्भव से सम्भव काम करेंगे। इस मौके पर सांसद उपेंद्र रावत, बैजनाथ रावत विधायक हैदरगढ़, सुनील सिंह, पहलाद जायसवाल, अशोक द्विवेदी भाजपा नेता, शैलेन्द्र द्विवेदी, सचिन वर्मा मण्डल अध्यक्ष मुन्नू सिंह, सुदर लाल , भानू बाजपेई प्रधान जरौली, सहजराम बाजपेई कौशलेंद्र, व हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़े

सी ओ के जनता दरवार में पहुंच फरियादी ने मुखिया से जमीन बचाने के लगाई गुहार

दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

बिजली चोरी की खबरें :  दरियापुर में बिजली चोरी के मामले में जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी 

गोपालपुर में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की सीओ से की मांग

Leave a Reply

error: Content is protected !!