Raghunathpur:बारात से लौट रही कार स्कूटी से टकराई,सात घायल, दो गम्भीर हुए रेफर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर-सिसवन मुख्य मार्ग पर कौसड मोड़ के नजदीक रविवार की सुबह एक बड़ी दुर्घटना की खबर से सबकी नींद खुली.
दुर्घटना के बारे में बताया जा रहा है कि थानाक्षेत्र के नरहन गांव से बारात कर सिसवन थानाक्षेत्र के शुभहाता को लौट रही कार के सामने अचानक से कौसड की तरफ से एक स्कूटी सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे सड़क के किनारे एक बड़े गढ्ढे में कार औंधे मुंह गिर गई.जिसकारण स्कूटी सवार सहित सात गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचकर सभी घायलों को रेफ़रल अस्पताल में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया।अस्पताल के डॉक्टर संजीव सिंह ने सभी सातों घायलों का उपचार किया.
दो घायलों चंदन सिंह (कौसड निवासी) व हेमंत सिंह (शुभहाता निवासी) की हालत गम्भीर होने के कारण सीवान सदर अस्पताल को रेफर कर दिया। उपचार के बाद डिस्चार्ज होकर घर जाने वालों में सुभहाता निवासी स्वेता कुमारी , सीता कुमारी , स्नेहा कुमारी व राज सिंह एवं कौसड़ निवासी अर्पीत सिंह का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े
हनीमून मनाने के लिए निकला था पति, पुलिस ने भेज दिया जेल, हुआ कुछ यूं….
पेट दर्द से है परेशान तो अपनाएं आज ही यह घरेलू उपचार
Raghunathpur: प्रखण्ड प्रमुख ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास