संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों का मोहा मन
श्रीनारद मीडिया‚ एस मिश्रा‚ मैरवा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के लक्ष्मीपुर स्थित संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को विद्यालय के छात्रों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार जबकि निर्णायक मंडल में मुख्य जज की भूमिका में मैरवा के हरिराम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अवधेश कुमार मिश्र, गुरु द्रोणाचार्य हाईस्कूल सह इंटर कॉलेज दोन के पूर्व प्राचार्य रवि प्रकाश श्रीवास्तव तथा राजेंद्र बालिका कुष्ठ सेवा आश्रम इंटर कॉलेज अनुग्रह नगर के पूर्व प्राचार्य मुनींद्र पांडे थे।
वहीं इस प्रदर्शनी में विद्यालय के साढ़े 500 छात्रों ने भाग लिया। इन छात्रों ने विद्यालय द्वारा बनाए गए चार समूह ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस, येलो हाउस तथा रेड हाउस में विभक्त होकर अपने अपने मॉडलों तथा संकल्पना ओं को प्रकट किया। इस प्रदर्शनी में विद्यालय के वर्ग 3 से लेकर इंटर तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्रों ने अपने मस्तिष्क की सोच को बारीकी से चार्ट पेपर तथा मॉडलों के रूप में प्रस्तुत कर आगंतुकों को दिखाया तथा उन्हें अपनी प्रस्तुति द्वारा उसके उपयोग फायदे तथा नुकसान के बारे में विस्तार से बताया।
बच्चों द्वारा आधुनिक समस्याओं को प्रखरता पूर्वक रखा गया बच्चों ने अपने संकल्पना को स्मार्ट सिटी, स्मार्ट मैनेजमेंट, पर्यावरण प्रदूषण और संरक्षण, मानव सुरक्षा तथा ग्लोबल वार्मिंग आदि कई विषयों पर अपने प्रदर्शनी प्रस्तुत की। वहीं कुछ छात्रों द्वारा मानव शरीर के विभिन्न हिस्सों तथा उसमें होने वाली गड़बड़ियों को दूर करने के तरीकों को बताया गया। विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक पांडे ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को उनकी सोच को एक स्वरूप देने तथा मस्तिष्क को विकसित करने में मदद करता है।
छात्र अपनी भावनाओं को इसके माध्यम से आसानी से प्रकट कर पाते हैं। यह छात्रों के लिए अति उपयोगी है। वहीं विद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज ओझा का कहना था कि ऐसे कार्यक्रम विद्यालयों में निश्चित रूप से होने चाहिए जिससे छात्र अपनी सोच को खुलकर प्रस्तुत कर सकें तथा स्वयं गंभीरता से सोचें तथा दूसरे को भी प्रेरित कर सकें।
आज के इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मस्तिष्क की संकल्पना ओं को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया है। वही देखने वालों को भी उसे समझाते हुए उसके फायदों के बारे में बताया है। ब्लू हाउस के छात्र अक्षित कुमार मिश्रा रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बना कर लोगों द्वारा जल संकट के बारे में चेतावनी देते हुए उन्हें जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। वही रेड हाउस की ब्रिती कुमारी चौबे ने एंसी एंट इजिप्ट को दर्शाया।
अक्षिता श्रीवास्तव ने अपने वाटर फाउंटेन की मदद से सौंदर्य के लिए लगाए गए फव्वारे से भी बिजली उत्पन्न होने की विधि को दर्शाया। रश्मि कुमारी ने प्रदूषण की वजह से पिघलने वाले ग्लेशियर के दुष्प्रभावों को दर्शाया है। ग्रीन हाउस के विराट कुमार चौबे एवं रजत कुमार जयसवाल ने पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर वाटर अर्थ और एटीएम प्रोजेक्ट बनाकर लोगों को पृथ्वी के संरक्षण के बारे में बताया। कुणाल कुमार ने पोलर इंजन बनाकर इसके फायदे बताए। येलो हाउस के अग्रिम राज ने मानव शरीर में रक्त संचार को ठीक रखने के तरीके बताते हुए अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया।
छात्रों के अभिभावकों ने क्रमशः इन सभी बच्चों के पास जाकर इनकी प्रदर्शनी तथा उससे संबंधित सारी जानकारियां प्राप्त की। विद्यालय के व्यवस्थापक अभिनीत राय उर्फ सोनू ने अभिभावकों तथा आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी आगंतुकों के लिए मास्क सैनिटाइजर तथा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई थी। वहीं अभिभावकों द्वारा छात्रों की प्रदर्शनी के साथ-साथ विद्यालय की व्यवस्था को भी प्रशंसनीय बताया गया। अभिभावको ने अपने पाल्यों या अन्य जिन छात्रों की प्रस्तुति अच्छी थी को वोट भी किया गया।
प्रदर्शनी देखने वालों में संगीता मिश्रा, मिक्की श्रीवास्तव, रुकमणी मिश्रा, धर्मा कुमारी, अक्षरा मिश्रा, अयांशी श्रीवास्तव, प्रिंसी जयसवाल, अनन्या, सुमंत कुमार, राजन कुमार, कृष्ण कुमार, सुखदेव प्रसाद, अरुण कुमार, बलराम प्रसाद, राजेश सिंह, राजू कुमार, विमल सिंह, गौतम कुमार, सुधा देवी, संजू देवी, संजना देवी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे। वहीं विद्यालय की तरफ से विराट शर्मा, हिमालय कुमार, मिथुन अयप्पन, , सीमा मौर्य, सोनिका शर्मा, सुंदरम शर्मा, रोहित शर्मा, सुधाकर मिश्रा, अजय कुमार, विजय कुमार सहित दर्जनों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं।
यह भी पढ़े
मैरवा नगर पंचायत चुनाव को लेकर वैश्य समाज गोलबंद होने का किया अपील
मैरवा सब्जी बाजार से युवक की मोटरसाइकिल चोरी
मैरवा नगर पंचायत चुनाव को लेकर वैश्य समाज गोलबंद होने का किया अपील
पर्यावरण और स्वच्छता कार्यशाला में ग्रीन मैन डॉ सत्य प्रकाश को मिला सम्मान
पत्नी रोज देर रात आती थी घर, पति को रास नहीं आया, शॉपिंग के बहाने बाहर ले जाकर कर दी हत्या
Raghunathpur:बारात से लौट रही कार स्कूटी से टकराई,सात घायल, दो गम्भीर हुए रेफर
हनीमून मनाने के लिए निकला था पति, पुलिस ने भेज दिया जेल,जाने क्या है मामला