प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
संघ के जिलाध्यक्ष व सचिव ने भाग लिया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों की बैठक रविवार को मुख्यालय के निहारिका शिक्षा संस्थान में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रखंड इकाई के अध्यक्ष रामनरेश सिंह ने की। इसमें संचालकों ने कोरोना काल के बाद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई। विभाग द्वारा जारी की गई ई-संबंधन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद प्राइवेट स्कूलों को क्यूआर कोड निर्गत करने तथा आरटीई के तहत मिलने वाली राशि के भुगतान को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष प्रभात चन्द्र व सचिव शिवजी प्रसाद ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से विभाग द्वारा मांगी गई सूचनाएं उपलब्ध करा दी गई है। सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि विभाग द्वारा राशि का भुगतान करने की कारवाई की जा रही है। जल्द हीं राशि भुगतान करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को क्यूआर कोड दिलाने के लिए संघ द्वारा पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब धीरे-धीरे स्कूलों की स्थिति में सुधार हो रहा है। उन्होंने सभी संचालकों से संगठन को और मजबूत बनाने तथा प्रखंड के शेष निजी स्कूलों को संगठन के साथ जोड़ने को लेकर विचार-विमर्श किया । मौके पर देवेन्द्र सिंह, विनय कुमार श्रीवास्तव , बी के सिंह, सुरेन्द्र शर्मा, श्याम प्रकाश पांडेय, बरकत अंसारी, संदीप पर्बत, अमित कुमार दूबे आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
अब साइबर अपराधियों की संपत्ति होगी जब्त,कैसे?
बिहार में शराबबंदी के पांच साल पूरे होने पर मंत्री ने रखा लेखा-जोखा.
सड़क दुर्घटना में मरे ऑर्केस्ट्रा संचालक के परिजनों को उसके घर पहुंच विधायक ने सांत्वना दी
राष्ट्रनायक छत्रपति शिवाजी जयंती पर ई संगोष्ठी आयोजित.
मशरक में 8 दिवसीय महादेवी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ