हमारी मुलाकात का अच्छा प्रतिफल जल्दी ही मिलेगा–के चंद्रशेखर राव.

हमारी मुलाकात का अच्छा प्रतिफल जल्दी ही मिलेगा–के चंद्रशेखर राव.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश में बदलाव के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. तेलंगाना राष्ट्र समिति के चीफ ने उद्धव ठाकरे को तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया है.

सिल्वर ओक्स में शरद पवार से मिले चंद्रशेखर राव

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव महाराष्ट्र यात्रा के दौरान उद्धव ठाकरे और शरद पवार के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं से भी मुलाकात की. यह इस बात का संकेत है कि चंद्रशेखर राव केंद्र सरका के खिलाफ कुछ खिचड़ी पकाने में जुटे हैं. उन्होंने खुद कहा है कि मुलाकात के बेहतरीन परिणाम जल्द ही सामने आयेंगे. उद्धव से मुलाकात करने के बाद चंद्रशेखर राव ने एनसीपी चीफ शरद पवार से उनके सिल्वर ओक्स आवास में भेंट की.

हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता- उद्धव ठाकरे

तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारा हिंदुत्व गलत राजनीति नहीं सिखाता. कुछ लोग सिर्फ अपने एजेंडा पर काम करते हैं. भले देश गर्त में चला जाये. हमें अपने देश को सही रास्ते पर ले जाना है. देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा, इस पर बाद में चर्चा कर लेंगे. हम आज बहुत से राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

उद्धव ठाकरे ने के चंद्रशेखर राव के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इसमें केसीआर ने कहा कि हमने देश के विकास के लिए कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. हमारे बीच सभी मुद्दों पर सहमति बन चुकी है. हम दोनों (केसीआर और उद्धव ठाकरे) भाई हैं, क्योंकि हमारे राज्य 1,000 किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं.

महाराष्ट्र के साथ मिलकर करेंगे काम

केसीआर ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के सहयोग से हम कालेश्वरम परियोजना को पूरा करेंगे. इससे तेलंगाना को काफी फायदा होगा. के चंद्रशेखर राव ने कहा कि हम महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर आगे भी काम करते रहेंगे.

मीटिंग के परिणाम जल्द देखने को मिलेंगे- के चंद्रशेखर राव

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने यह जानकारी दी. के चंद्रशेखर राव ने कहा, ‘हमारी मुलाकात का अच्छा प्रतिफल जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा. मैंने उद्धव जी को तेलंगाना आने का निमंत्रण दिया है.’ बता दें कि कोरोना संक्रमण के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

तेलंगाना के सीएम ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के सीएम से मुलाकात के बाद केंद्र सरकार को जमकर कोसा. कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जितनी जल्दी हो सके, उन्हें अपनी नीतियों में बदलाव कर लेना चाहिए. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा.

संजय रऊत ने भाजपा के केंद्रीय नेताओं से कही थी ये बात

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि देश ने ऐसे कई उदाहरण देखे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर सरकार चला रही शिव सेना आये दिन केंद्र सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है. इतना ही नहीं, केंद्र सरकार और केंद्र के मंत्रियों को शिव सेना के नेता एक्सपोज करने की धमकी भी देते रहते हैं.

भाजपा के केंद्रीय नेताओं को दी थी शिव सेना ने चेतावनी

एक दिन पहले ही शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को चेतावनी दी थी. शिव सेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा था कि हमें डराने की कोशिश न करो. तुम्हारी कुंडली भी हमारे पास है. ये मत भूलो कि हम तुम्हारे ‘बाप’ हैं. इसका मतलब क्या होता है, तुम्हें अच्छी तरह से पता है. साथ ही किरीट सोमैया को कहा था कि शिव सेना उसे एक्सपोज कर देगी. संजय राऊत ने नारायण राणे से कहा था कि तुम केंद्र में मंत्री होगे, लेकिन ये महाराष्ट्र है. इसे मत भूलना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!