सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने पहुंच राजद नेता रविन्द्र राय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर प्रखण्ड के जानकी नगर निवासी विदेशी राय अमीन का पुत्र मंटू यादव 10 फ़रवरी को कुमकुमपुर में हुई सड़क दुर्घटना घायल हो गया था ,जिसका इलाज बनारस में चल रहा था।
इलाज के दौरान मंटू यादव की रविवार की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मानिकचंद राय के पुत्र प्रो. रविन्द्र राय (प्राचार्य) ने मृतक घर जाकर उसके परिजनों से मिलेंं।
श्री राय ने परिजनों से मिलकर ढाढ़स बढ़ाया और कहा कि इस घड़ी में राजद परिवार और मैं आपके साथ हर समय खड़ा रहूंगा और जहां तक होगा मदद करूंगा । उन्होंने कहा की मंटू यादव सामाजिक सभाव के धनी थे। उनकी मौत से काफ़ी ज्यादा दुःखी हूं।
इस मौके पर युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष रंजन उर्फ़ नीरज यादव, आलमगीर खान, अमित यादव, रंजीत यादव, श्रीभगवान राय आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बदमाशों ने की युवक की गला रेतकर और चाकूओं से गोदकर किया हत्या
मौलाना अब्दुल अजीज खान थे एकता और भाईचारे के प्रतीक -प्रो डॉ वलीलुल्लाह
कुशल शासक शिवाजी ने ही सच्चे अर्थों में स्वराज्य दिया.
यूक्रेन बॉर्डर पर रूस की बढ़ी गतिविधियां,क्यों?
महेंद्र मिसिर को याद करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है उपन्यास- हरिनारायण चारी मिश्र.
इसरो ने अपने उपग्रहों को लॉन्च करने हेतु पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना दिया है।