रुका-फंसा हुआ धन और डूबी हुई संपत्ति को शीघ्र प्राप्त करने के अचूक टोटके

रुका-फंसा हुआ धन और डूबी हुई संपत्ति को शीघ्र प्राप्त करने के अचूक टोटके

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

धन का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। धन के अभाव में व्यक्ति शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरह से दरिद्र दिखने लगता है।अगर आपके जीवन में किसी भी तरह से धन की समस्या आ रही है तो आपको धैर्य के साथ अपने काम में मन लगना चाहिए और हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से युक्त रहना चाहिए। इसके साथ ही अगर आप धन प्राप्ति के अचूक उपाय करते हैं तो आपकी सफलता सुनिश्चित हो जाती है।

धन प्राप्ति के लिए घर के दरवाजे पर माँ लक्ष्मी के चरणों के चिन्ह लगायें. इस उपाय को करने से आपके घर में माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहेगी. ये उपाय करने से सभी तरह की धन सम्बंधित बाधा दूर होंगी और आपको सम्रधि और सौभाग्य की प्राप्ति होगी। फंसा हुआ धन निकालने के कई तरीके हैं उनके से कुछ आसन से उपाय यहाँ दिए जा रहे हैं। अगर आप धैर्य और लगन से ये उपाय करेंगे तो आपको शीघ्र ही धन प्राप्ति हो जाएगी।

फंसा हुआ धन निकालने के उपाय
अगर आपका किसी व्यक्ति से अपना धन प्राप्त करना है, लेकिन वह आपको लगातार टालता जा रहा है तो डूबा हुआ धन वसूलने के टोटके को करें। इस उपाय को करने के लिए आपको कपूर का काजल बनाना होगा। शुक्रवार के दिन कपूर जला दें और उसके ऊपर कोई बर्तन उल्टा करके रख दें।उस बर्तन पर काजल इकठ्ठा हो जायेगा।अब आप इस काजल से किसी भोजपत्र पर जिस व्यक्ति से पैसा लेना है उसका नाम लिख दें, ये धन प्राप्ति का अचूक उपाय है. आपको इससे शीघ्र ही सफलता मिल जाएगी।

उधारी वसूलने के टोटके/डुबा हुआ पैसा निकालने का उपाय
कई बार ऐसी परिस्थिति भी बनती है कि जिस व्यक्ति से आपको पैसा लेना है आपको उसका पता नही मालूम होता। अगर आपके साथ ऐसी स्थिति है शनिवार को दक्षिण की ओर मुंह करके हनुमान जी के चित्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं। तेल के अंदर 2 लौंग, राई, और थोड़ा सा कपूर डाल कर बजरंग बाण का 3 बार पढ़ें और बजरंग बली से प्रार्थना करें कि वह व्यक्ति आपको धन वापिस लौटा दे।इस प्रयोग को लगातार 21 शनिवार करना चाहिए।ये विधि संपन्न हो जाने के बाद लड्डू, बूंदी आदि का प्रसाद चढ़ाएं।

किसी व्यक्ति के पास अगर आपका धन अटका पड़ा है लेकिन आपको मिल नही रहा है तो भाद्रपद के कृष्ण पक्ष भरनी नक्षत्र में में घर के किसी शांत कमरे में चार घड़ों में पानी भर कर रखा दें। अगले दिन कम पानी वाले घड़े में अनाज डालकर उसकी पूजा करें और बाकि घड़ों का पानी घर, आंगन, खेत आदि में छिड़क दें।ये धन प्राप्ति के अचूक उपाय में से एक है. इसके लाभ आपको कुछ ही दिनों में दिखने लगेंगे।

लक्ष्मी प्राप्ति/आर्थिक समृद्धि के सरल उपाय
धन प्राप्ति के अचूक उपाय के अंतर्गत ये उपाय बहुत ही सरल है। अगर कोई व्यक्ति लाख कोशिश करने पर भी आपका धन वापिस नही दे रहा है तो उधार दिया धन वापस पाने के उपाय करें। सुबह सवेरे नहाने के बाद एक ताम्बे के लोटे में पानी लेकर उसमे 11 लाल मिर्ची के बीज डाल दें। अब इस पानी को सूर्यदेव को अर्पित करें और धन प्राप्ति के लिए निवेदन करें।

जो व्यक्ति आपका पैसा लौटने के लिए आनाकानी कर रहा है।उसके लिए धन प्राप्ति के अचूक उपाय इस तरह करें। इसके लिए किसी पूजा के सामान की दुकान से दो राजा कौड़ी लेकर आ जाएँ और इन्हें उस आदमी के घर के सम्मुख पटक दें। ये उपाय उसका मन बदल देगा और वह जल्द ही आपका पैसा आपको लौटा देगा। ध्यान रहे कि ये उपाय करते समय किसी को पता नही चलना चाहिए।

लक्ष्मी/धन प्राप्ति के अचूक उपाय/आर्थिक तंगी से छुटकारा
आप अपने घर में पूजा के स्थान पर पांच कछुए जैसी दिखने वाली पीली कौड़ी रख दें. ये उपाय आपको धन सम्बंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा। आप गोमती चक्र से धन प्राप्ति के अचूक उपाय कर सकते हैं। इसके लिए 11 गोमती चक्र लें और जिससे आपको पैसा लेना है उसका नाम लेते हुए इन पर तिलक करें। इसके बाद इनका पूजन करें और धन प्राप्ति के लिए निवेदन करें।

पूजा पूरी होने पर इन गोमती चक्र को पीपल के वृक्ष के नीचे मिट्टी में दबा दें। हर दिन अगर आप पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करते है तब भी आपको धन संबंधी समस्या नही आएगी। अपने कुल देवता से प्रार्थना करें कि आपका रुका हुआ धन आपको शीघ्र ही मिले।

फंसा रुका डुबा हुआ धन निकालने के मंत्र उपाय
फंसे हुए धन की प्राप्ति के लिए मन्त्रों के प्रयोग का भी विशेष महत्व है. आप प्रतिदिन “क्रं कृष्णाय नमह” इस मंत्र का सुबह जाप करें. इसके प्रभाव से आपका सारा रुका हुआ धन आपको वापिस प्राप्त होने लगेगा।

यह भी पढ़े

रविवार को करें यह उपाय, कभी नहीं आएगी धन की कमी

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने पहुंच राजद नेता रविन्‍द्र राय 

बदमाशों ने की युवक की गला रेतकर और चाकूओं से गोदकर किया हत्या

मौलाना अब्दुल अजीज खान थे एकता और भाईचारे के प्रतीक -प्रो डॉ वलीलुल्लाह

कुशल शासक शिवाजी ने ही सच्चे अर्थों में स्वराज्य दिया.

यूक्रेन बॉर्डर पर रूस की बढ़ी गतिविधियां,क्यों?

महेंद्र मिसिर को याद करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर है उपन्यास- हरिनारायण चारी मिश्र.

इसरो ने अपने उपग्रहों को लॉन्च करने हेतु पूरी तरह से आत्मनिर्भर बना दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!