चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा
60 लाख रूपया देना होगा जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में मिला दंड
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में दोषी ठहराए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को आज सीबीआइ की विशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुना दी है।
60 लाख जुर्माना लगाया गया है। अनुमान के मुताबिक आज सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे सजा की घोषणा की गई। लालू यादव के अलावा चारा घोटाला के इस बड़े मामले में 37 अन्य दोषियों को भी सजा सुनाई गई है।सीबीआई के जज एस के शशि ने इन दोषियों को सजा सुनाई।
इससे पूर्व सभी दोषियों ने ऑनलाइन कोर्ट में हाजिरी लगाई। लालू प्रसाद यादव इस समय रांची रिम्स में इलाजरत हैं। यहां पर होटवार जेल प्रशासन की ओर से उन्हें एक लैपटाप उपलब्ध कराया गया था।
इसी लैपटाप के सहारे लालू यादव ने अपनी सजा सुनी। सजा सुनाए जाने से पहले लालू प्रसाद की ओर से उनके वकील प्रभात कुमार ने अदालत में बहस की।
उन्होंने कहा कि लालू यादव की उम्र 75 साल हो गई है। लालू को कुल 17 तरह की बीमारियां है। बीपी और शुगर का भी हवाला दिया। अदालत से उन्होंने कम से कम सजा देने की मांग की। उधर सीबीआई के वकील ने बहस करते हुए सभी दोषियों को अधिक से अधिक सजा देने की मांग की।
यह भी पढ़े
सहरसा में भीषण सड़क हादसा, मुंडन संस्कार में जा रहे 10 साल के बच्चे समेत 3 की मौत
योगिया हाईस्कूल के संस्थापक प्रधानाचार्य भृगुनाथ पाठक के निधन पर मना शोक
सुकून का समंदर और शाश्वत विकास की आधारशिला है मातृभाषा: गणेश दत्त पाठक
कभी चूरन-लॉटरी बेचने वाला बन गया करोड़पति, फर्श से अर्श तक पहुंचने की अनु कपूर की पढ़िए कहानी
‘जानी! ये बच्चों के खेलने की चीज़ नहीं…’ क्या आपको याद है राजकुमार के 5 फेमस डायलॉग
राजकुमार ने दबंग सलमान खान का कर दिया था बोलती बंद, कहा था अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं?