बैंक से रुपये निकासी के बाद उच्चको ने छीन कर हुए फरार
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली स्थित सेन्ट्रल बैंक से सोमवार को बीस हजार रूपया निकासी के बाद ग्राहक का पैसा उचको के द्बारा छिन लिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार दरौली थाना क्षेत्र के अमरपुर गाँव निवासी बसंती देवी और नाती लालु चौहान के सेन्द्रल बैंक बीस हजार रूपया निकालने पहुंचीं ।
बैंक से बीस हजार रूपया निकालने के बाद लालु चौहान के पास दो लड़के पहुचे। और कुछ लिखने के बहाने कलम माँगा । लालु चौहान ने कलम दे दिया । थोड़ी देर बाद जब लालु चौहान ने अपना कलम माँगा तो उचको ने बोला की बगल में कांपरेटीव बैंक में कुछ काम है । वही पर कमल देगे ।
लालु चौहान उनके साथ बैंक के बाहर निकला तभी कुछ दुरी पर जाने के बाद दो उचके मिलकर लालु चौहान का बीस हजार रूपया छीन कर बाईक पर सवार हो कर मैरवा के तरफ भागने में सफल रहे ।
हालांकि जहां युवक के साथ रूपए छीनने की घटना हुई वहां पर दो बैंक व रजिस्ट्री आफिस है। जहां काफी चहल-पहल थी। वहीं सुचना मिलने पर थानाघ्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बैंक पहुंच कर घटना की जानकारी ली। कहा कि सीसीटीवी फूटेज को देखा जा रहा है।
मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,भेजा गया जेल
बैष्णव देवी गुफा मंदिर के दान पेटी को चोरों ने चुराया
देर रात को रकौली घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई मौत
बिहार पुलिस सप्ताह : खाकी ने उठाई झाड़ू, थाने की गंदगी साफ की