नल जल पंप ऑपरेटरों ने मानदेय भुगतान के लिए बीडीओ को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक नल जल के पंप ऑपरेटरों ने सोमवार को बीडीओ डॉ कुंदन से मिलकर अपने मानदेय भुगतान के लिए मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में पंप ऑपरेटरों ने कहा है कि 2018 से पंचायत में नल जल पंप ऑपरेटरों का नियोजन किया गया।जिसके उपरांत से लगातार अपने कर्त्तव्य का अनुपालन कर रहे है लेकिन अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।
जिसके कारण भुखमरी के कगार पर है।वही कुछ पंप ऑपरेटरों ने अपने निजी जमीन देकर पंप का संचालन हेतु टंकी एवं अन्य उपकरणों का उपयोग सरकार के द्वारा किया गया है। कहा गया है कि बिहार सरकार के कई अन्य कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु जमीन का सर्किल रेट का चार गुणा अधिक मुआवजा देकर भूमि अधिग्रहण की गई।
ऐसे में सरकार से रैयती जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग किया है।जिससे नल जल योजना के रख रखाव हेतु उपलब्ध कराई जाए ताकि नल जल योजना का सफल संचालन हो सके।
भूमि दाता को रखरखाव हेतु अनुरक्षक के नियोजन में प्राथमिकता देने की मांग भी की गई है ।मांग पत्र देने वालो में विनोद सिंह,राजेश्वर मिश्रा, नीरज कुमार, राजेन्द्र सिंह,बबन बैठा,लालवती देवी,सोनू कुमार सिंह,उमेश कुमार कुशवाहा आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
2 सप्ताह से ज्यादा खांसी और बुखार होने पर टीबी की जाँच जरूरी
बैंक से रुपये निकासी के बाद उच्चको ने छीन कर हुए फरार
.देशी शराब के साथ दो धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा,भेजा गया जेल