अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी की कार्यकारिणी का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया‚ मोतिहारी‚ (बिहार)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के कार्यकर्ताओं का 63वां प्रांतीय अधिवेशन बिहार प्रदेश माँ कात्यायनी नगर खगड़िया में 19 एवं 20 फरवरी तक हुआ. इसमें मोतिहारी जिले के कई कार्यकर्ताओं को दायित्व प्रदान किए गए.
जिसकी घोषण प्रान्त अध्यक्ष डॉ कुमारी ममता ने की जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 2021-2022 की घोषणा
पूर्वी चंपारण
1) डॉ अंजनी श्रीवास्तव ,प्रांत उपाध्यक्ष,केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी
2) डॉ पंकज सिन्हा, बिहार विश्वविद्यालय प्रमुख,रक्सौल
3) डॉ अमित कश्यप,जिला प्रमुख,मुंशी सिंह महाविद्यालय मोतिहारी
4)रविकांत पाण्डेय, विभाग सह संयोजक,चकिया
5)प्रशांत सर्राफ,जिला संयोजक,सुगौली
6) डॉ श्याम नंदन ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी
7) मानसी जायसवाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,मोतिहारी
8)स्वेता सिंह,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, चकिया
9)सूरज कुमार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,रक्सौल
10) अंकित कुमार,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,रक्सौल
11)ऋषभ राज,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,मोतिहारी
12) किशन श्रीवास्तव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,मोतिहारी
13)अभिषेक आर्यन, जिला एस एफ डी प्रमुख,हरसिद्धि
14) गौरव चंद्रवंशी,जिला एस एफ एस प्रमुख मोतिहारी
15)रविरंजन पांडे -,जिला सोशल मीडिया प्रभारी,केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी
16)मनीष पटेल,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख,अरेराज
की गईं।
मोतिहारी के कार्यकर्ताओं की घोषण पे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।
हर्ष व्यक्त करने वाले में
नीरज कुमार,डॉ सुनील घोड़के, भवनत पाण्डेय, ओमकार प्रकाश कुशवाहा,अखिलेश्वर मिश्रा एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस पर विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन
नल जल पंप ऑपरेटरों ने मानदेय भुगतान के लिए बीडीओ को दिया आवेदन
कोविड टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए ग्राम सभा का होगा आयोजन