अमनौर में खुला अर्द्ध सैनीक कैन्टीन‚ भाजपा विधायक मंटू सिंह ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अमनौर विधायक मंटू सिंह ने अमनौर में अर्द्ध सैनिक सरकारी कैन्टीन का विधिवत उद्धाटन किया । कहा कैन्टीन खुलने से लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी ।सेना के जवानों व अवकाश प्राप्त सैनिक परिवारों को काफी लाभ मिलेगा ।सोमवार को उद्धाटन के पश्चात आगे कहा कि योगी जी के राज में यूपी में फिर एक बार योगी जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी । उनके सरकार में हर क्षेत्र का विकास हुआ है । बिना भेद -भाव के आमजनता अमन व शांति के साथ विकास के पथ पर अग्रसर है । कानून का राज कायम है । वहां विपक्ष की एक चलनेवाली नहीं है ।चुनाव के हर चरण में विपक्ष के समाजवादी पार्टी को जनता मुहतोड़ जबाब दे रही है । इसके पूर्व विधायक मंटू को अर्द्ध सैनिक कैन्टीन के संचालक रंजीव कुमार सिंह , संजीव कुमार सिंह व संतोष कुमार ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । इस दौरान पर कैन्टीन के संचालक रंजीव कुमार सिंह , संजीव कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह, जिला पार्षद पति पपु सिंह , सूरज सावरिया आईटीआई के निदेशक शशि शेखर उर्फ पपु जी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष राजकुमार कुशवाहा ,युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि सुरजीत कुमार, संजय गिरि, संतोष सिंह, पवन सिंह, सुमन सिंह, टुनटुन सिंह, लोहा सिंह, राजकुमार कुशवाहा,सनुज, नितेश, रीतिक कुमार , निशांत सिंह, राजा सिंह, अभिषेक कुमार व घनश्याम सिंह आदि सहित दर्जनों शामिल थे ।
यह भी पढ़े
कुम्हार प्रदेश प्रजापति समंवय समिति की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी की कार्यकारिणी का हुआ गठन
अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस पर विद्यालयों में हुआ प्रतियोगिता का आयोजन