शिक्षाविद व वैदिक कर्मकांड के विद्वान पंडित प्रभू नारायण पांडेय के श्रद्धांजलि सभा में दजनों बुद्धिजीवी शामिल हुए
# श्रद्धांजलि सभा मे सैकड़ों लोगों को फलदार पेड़ का वितरण मुखिया पति प्रभात पांडेय ने किया
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ जलालपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड भटकेशरी पंचायत के मुखिया पुष्पा देवी व पति प्रभात कुमार पांडेय ने रूसी गांव स्थित अपने आवास पर अपने पिता शिक्षाविद व वैदिक कर्मकांड के विद्वान पंडित स्वर्गीय प्रभू नारायण पांडेय के श्रद्धांजलि सभा में पर्यावरण के रक्षार्थ उपस्थित लोगों के बीच फलदार पेड़ का वितरण किया।
श्रद्धांजलि सभा में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के पुत्र व बीजेपी युवा नेता प्रमोद सिंह सीग्रीवाल,पूर्व प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान,राजन तिवारी, पूर्व मुखिया मनोज मिश्र, भटकेशरी के पूर्व मुखिया श्री राम राय,पूर्व सरपंच महेश्वर पांडेय,भुवनेश्वर पांडेय, रामा पांडेय,पुत्र प्रदीप कुमार पांडेय,आशुतोष कुमार पांडेय, आलोक कुमार पांडेय व तारकेश्वर तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। मौके पर प्रमोद सिंह सीग्रीवाल कहा कि शिक्षाविद व विद्वान पंडितजी का जीवन समाज में प्रेरणा स्रोत बना रहेगा तथा समाज के लोग उनके कृतियों से ओत प्रोत होते रहेंगे।
श्री सीग्रीवाल ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि वे विद्वान पंडित थे।उनकी जीवनी खुली किताब की तरह थी, तथा वे सभी के प्रिय थे।
श्रद्धांजलि सभा के बाद ब्राम्हण भोज का आयोजन पूरी श्रद्धा पूर्वक अयोजित कर बड़े पुत्र प्रभात कुमार पांडेय एवं इनके पत्नी व भटकेशरी के मुखिया पुष्पा देवी, शिक्षक प्रदीप कुमार पांडेय,आशुतोष कुमार पांडेय,आलोक कुमार पांडेय आदि ने सैकड़ों फलदार आम का पेड़ वितरण किया जिसकी सभी जगह लोगों ने जमकर तारीफ किया।
यह भी पढ़े
थाने में पारा विधिक स्वयंसेवक की हुई प्रतिनियुक्ति
आज बटेंगे शिक्षक नियोजन के चयनित 31 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र
मैरवा में निजी क्लीनिक के सामने से मोटर साइकिल चोरी
मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रा की हरकत से सब दंग.