मामूली फ़टे नोट को रघुनाथपुर ग्रामीण बैंक के कैसियर ने जमा करने से किया इंकार‚ मैनेजर ने दी सफाई
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के अनुसार सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के कैशियर द्वारा मामूली रूप से फ़टे एक सौ रुपये की नोट को रिसीव नही करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. रघुनाथपुर बाजार निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने फेसबुक आईडी से किए गए पोस्ट में दर्जनों लोगों ने अपनी-अपनी बात रखी हैं।
रघुनाथपुर बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता जो एक बड़े बीज व खाद्य व्यवसायी हैं.मंगलवार को ग्रामीण बैंक के शाखा रघुनाथपुर में कैश जमा करने गए थे.महिला कैशियर चांदनी कुमारी द्वारा मामूली रूप से फ़टे एक सौ रुपये के नोट को लेने से इंकार कर दिया.जिसपर कैशियर व ग्राहक के बीच कुछ वाद-विवाद जैसे तू-तू,मैं-मैं के बाद बैंककर्मियों के व्यवहार से नाराज होकर प्रमोद बैंक से लौट गए.
इस मामले में शाखा प्रबंधक सुदीप परासर ने बताया कि प्रमोद गुप्ता सहित सभी ग्राहक/खाताधारको से हम अच्छा व्यवहार देते हैं और अच्छे व्यवहार की उम्मीद भी रखते हैं.हमारे शाखा में किसी को कोई परेशानी हो तो किसी स्टाफ से वाद-विवाद करने के बजाय हमसे शिकायत करे.उक्त स्टाफ़ पर विभागीय उचित कारवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
होली पर छूटेगा पसीना,फरवरी में सामान्य से ऊपर है दिन का तापमान.
नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी दफ्तर के बाहर एनसीपी का प्रदर्शन.
जीवन बहुत अनमोल है भैया ,हेलमेट लगाकर चलिए
नशे में धुत्त होकर पति हर रात बन जाता था हैवान, पुलिस ने भेज दिया जेल