तंजानिया में किली पाल को भारतीय उच्चायोग ने किया सम्मानित.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बालीवुड गानों पर अपने लिप-सिंकिंग वीडियो के लिए प्रसिद्ध तंजानिया के इंस्टाग्राम स्टार किली पाल (Kili Paul) को तंजानिया में भारतीय उच्चायोग द्वारा सम्मानित किया गया है। सोमवार को ट्विटर पर एक पोस्ट में तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त बिनाया प्रधान ने पाल की हाल की भारतीय दूतावास के कार्यालय की यात्रा की तस्वीरें साझा कीं है।
प्रधान ने किली पाल के साथ की ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि आज तंजानिया के भारतीय दूतावास के कार्यालय में एक विशेष अतिथि आए। फेमस तंजानियाई कलाकार किली पाल ने अपने ढेर सारे वीडियोज में कई बालीवुड गानों पर लिप-सिंक करके भारत में लाखों लोगों के दिल जीते हैं। बिनाया ने दो फोटोज शेयर की हैं, पहली में वे किली को सम्मानित करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी फोटो में बिनाया, किली पाल और एक अन्य अधिकारी बैठकर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
पाल ने इस स्वागत को लेकर उच्चायुक्त को धन्यवाद दिया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा कि भारत के उच्चायुक्त को बहुत-बहुत धन्यवाद।
बहन नीना पाल के साथ लिप- सिंक करते हैं किली
पाल ने सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म शेरशाह के गीत ‘रतिया लाम्बियां’ को अपनी बहन नीना पाल के साथ लिप सिंकिंग की थी। इसके बाद से ही उनके लिप-सिंक वीडियो को इंटरनेट मीडिया में काफी लोकप्रिय हुआ था।
कई बालीवुड कलाकार उनके इंस्टाग्राम में हैं फालोअर्स
तब से उन्होंने कई वीडियो पोस्ट किए हैं जहां वह बालीवुड के कई लोकप्रिय गानों पर लिप-सिंक कर रहे हैं और इससे उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फालोअर्स बनाने में मदद मिली है। किली पाल के फालोअर्स में आयुष्मान खुराना, गुल पनाग और ऋचा चड्ढा सहित कई लोकप्रिय भारतीय फिल्म हस्तियां भी शामिल हैं।
- यह भी पढ़े….
- मामूली फ़टे नोट को रघुनाथपुर ग्रामीण बैंक के कैसियर ने जमा करने से किया इंकार‚ मैनेजर ने दी सफाई
- स्वास्थ्य मंत्री ने मैरवा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
- सीवान में होम गार्ड के जवान को ट्रक ने कुचला, जवान की मौत
- होली पर छूटेगा पसीना,फरवरी में सामान्य से ऊपर है दिन का तापमान.