सब की योजना- सबका विकास अभियान के तहत पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अमनौर(सारन)प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के पुरैना गांव अस्थित पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में जीपीडीपी के अंतर्गत सबकी योजना सबका विकास के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया।ग्राम सभा की अध्यक्षता मुखिया कुमारी शालनी ने किया। ग्राम सभा में पंचायत के ग्रामीणों ने अपनी गावों की समस्या व योजना के बारे में बताया।वहीं पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने लगभग 250 योजना का कार्य करने के लिए चयन किया गया।
वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए यह योजना का चयन किया गया।एक एक आदमी का योजना से विकास करना है।वहीं मुखिया ने कहा कि सब की योजना सबका विकास अभियान के तहत पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा इसके लिए आम नागरिकों का सहयोग अपेक्षित है। सभी गांवों का नल जल का सुचारू रूप से संचालन किया जाएगा।
पंचायत में होने वाली विकास योजनाओं को पारदर्शिता के साथ किया जाएगा।पंचायत में प्राथमिकता आधार पर अधूरा कार्य को पूर्ण किया जाएगा। ग्राम सभा में वार्ड सदस्य सहित पंचायत वासियों को योजनाओं से संबंधित बारी बारी से जानकारी दी। साथ ही वृद्धा पेंशन,पीएम आवास योजना,मनरेगा योजना, सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी दी।
ग्राम सभा के दौरान मुखिया ने सभी लोगों की बातों को बारीकी के साथ सुनते हुए आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा रखी गई सारी बात तो पंचायत वासियों के लिए पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य को पूरा किया जाएगा।
उक्त मौके पर मुखिया पति मुनचुन सिंह,पीआरएस अमरनाथ सिंह, कृषि सलाहकार प्रशांत कुमार सिंह, संजय कुमार, उप मुखिया विकास कुमार , गायत्री देवी, रवि राय , चंदन सिंह,उमेश ठाकुर, रमेश राय, राजू साह, अशोक सिंह,रूपेश सिंह , कृष्णा कुमार,हरिनारायण राम,संजय मांझी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
स्वास्थ्य मंत्री ने मैरवा के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
मामूली फ़टे नोट को रघुनाथपुर ग्रामीण बैंक के कैसियर ने जमा करने से किया इंकार‚ मैनेजर ने दी सफाई
होली पर छूटेगा पसीना,फरवरी में सामान्य से ऊपर है दिन का तापमान.
नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी दफ्तर के बाहर एनसीपी का प्रदर्शन.
जीवन बहुत अनमोल है भैया ,हेलमेट लगाकर चलिए
नशे में धुत्त होकर पति हर रात बन जाता था हैवान, पुलिस ने भेज दिया जेल