पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

पंचायत एवं प्रखण्ड शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे खिले

नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने की घोषणा करते दाएं से दूसरे बी डी ओ डॉ कुंदन

श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)ः

सीवान जिले के  भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के इन्द्र सिंह उच्च विद्यालय हिलसर में बुधवार को कैंप लगा बी डी ओ डॉ कुंदन ने पंचायत एवं प्रखण्ड के वर्ष 2019-20 के चयनित शिक्षक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।

पिछले छः माह से चक्कर  लगा रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र पाकर राहत की सांस ली । नियुक्ति पत्र मिलते ही अभ्यर्थियों के खिल उठे । सभी नव नियुक्त शिक्षकों को बीडीओ कुंदन द्वारा नियमावली एवं आरक्षण की जानकारी दी गई ।

उन्होंने बताया कि नियुक्ति में विद्यालय के चयन अभ्यार्थियों द्वारा किया जाना है । इसके लिए सरकार की जो नियमावली है उसके अनुसार सबसे पहले दिव्यांग महिला उसके बाद एससी /एसटी ,इबीसी, बीसी तत्त पश्चयात सामान्य कोटि के अभ्यर्थियों को वरीयता देना था ।

प्रखण्ड में कुल 31 लोगों को नियुक्ति पत्र दी गई । जिसमें स्नातक ग्रेड में समाज अध्ययन में दो पद, गणित में ग्यारह पद, तथा हिंदी में सात पद है ।

बेसिक ग्रेड में 9 तथा उर्दू में 2 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया । पंचायतों में सराय पड़ौली में इबीसी एफ में नेहा कुमारी,गोपालपुर पंचायत में सामान्य महिला में हर्षिता राज,महमदपुर में सामान्य में प्रियंका कुमारी मिश्रा तथा अनामिका तिवारी,इबीसी में टिंकू कुमार,बिलासपुर मे बीसी महिला में सुनीता कुमारी,सामान्य में अंकिता

राज,इबीसी एफ में श्वेता कुमारी,बंसोही मैं इबीसी एफ में शिबू खातून सामान्य में अभिषेक कुमार सिंह,इबीसी में राहुल कुमार चौहान,बिठुना में सामान्य महिला में अनुपमा कुमारी,बीसी एफ में बेबी कुमारी,शंकरपुर में यूआरएफ में सरिता कुमारी,एसी में धर्मेंद्र कुमार,ब्रह्मस्थान में सामान्य महिला में कुमारी अलका गुप्ता,यूआर में पूजा,रिजर्व महिला में पूजा कुमारी,भीखमपुर पंचायत में यूआर दिव्यांग में राजू कुमार मिश्रा,यूआर एफ में प्रेरणा सिंह तथा ई बी सी में उपेन्द्र कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया ।

इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख प्रो हरेंद्र मांझी , प्रखंड सांख्यकी पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार , साधन सेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव , प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

नगवां में अनियंत्रित पिकअप पलटने से चालक घायल

मेडिकल कॉलेज बदल देगा मैरवा की तस्वीर!

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने अपनी वार्षिक फ्रंटियर्स रिपोर्ट जारी की है।

नव चयनित शिक्षको के नियोजन पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की सीवान ईकाई ने किया स्वागत

रीना द्विवेदी: काला चश्मा, स्टाइलिश ट्राउजर और ब्लैक स्लीवलेस टॉप में आईं नजर.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!