Breaking

टीकाकरण को बढ़ावा देने को पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई आम सभा

टीकाकरण को बढ़ावा देने को पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई आम सभा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर टीका लगवाने की हुई अपील:
टीका लगाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का होता है विकास:
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ करने का लिया गया निर्णय:

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):


ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण में इजाफा करने और सभी वंचित लोगों को चिह्नित कर टीका लगवाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जिले के मनशाही प्रखंड के कुरेठा पंचायत में पिरामल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में मुखिया द्वारा क्षेत्र के लोगों को समय पर दोनों डोज का टीका लगाने और स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई। ग्राम सभा में कुरेठा पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्यवक मनीष कुमार सिंह, सभी वार्ड के वार्ड सदस्य, जीविका दीदी, आशा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविकाएँ और पंचायत कार्यालय के सदस्यों ने भाग लिया।

टीकाकरण से वंचित लोगों को चिह्नित कर टीका लगवाने की हुई अपील :
ग्राम सभा में वार्ड सदस्यों व आशा को सम्बोधित करते हुए मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कितने लोगों ने दोनों डोज का टीका लगाया है यह जानकारी स्थानीय वार्ड सदस्य व आशा कर्मियों को आसानी से उपलब्ध हो सकती है। वार्ड स्तर पर ऐसे लोगों को चिह्नित करके उन्हें टीका लगाने के लिए जागरूक किया जाए। वार्ड सदस्यों एवं जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लोगों को यह बताया जाए कि उन्हें लगाया जा रहा टीका बिल्कुल सुरक्षित है और यह लोगों को भविष्य में भी संक्रमण से सुरक्षित रखेगा।

टीका लगाने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का होता है विकास :
पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्यवक मनीष कुमार सिंह ने ग्राम सभा में कहा कि समय पर ज्यादा लोगों के टीकाकरण से ही संक्रमण की तीसरी लहर कमजोर रही। टीका लगाने से लोगों के शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रखता है। इसलिए पंचायत के सभी प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सभी लोगों को समय पर दोनों डोज का टीका लगाने के लिए जागरूक करना चाहिए।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण को सुदृढ करने का लिया गया निर्णय :
ग्राम सभा की बैठक में पंचायत के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य और पोषण व्यवस्था को सुदृढ करने की चर्चा हुई। बैठक में सभी लोगों को उत्कृष्ट पोषण के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं की उपस्थिति दर्ज करने की सलाह दी गई। इसके साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों को समय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मुफ्त जांच व इलाज जैसी व्यवस्था का लाभ उठाने के लिए जागरूक करने की अपील की गई।

यह भी पढ़े

बजरंग दल के कार्यकर्ता के निर्मम हत्या के बिरुद्ध हिन्दू विश्व परिसद के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

मनायी गयी पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामबहादुर सिंह की पुण्यतिथि

भागवत श्रवण से मिलती है भक्ति और फिर मुक्ति – श्रीदास जी महाराज

 

दीपक हत्याकांड : पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक पप्पु पाण्डेय

Leave a Reply

error: Content is protected !!