मांगों को लेकर जेपी सेनानियो ने विधायकों सहित मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
एस मिश्रा, मैरवा, सीवान (बिहार)
जेपी सेनानियों ने गुरुवार को मैरवा के नगर धर्मशाला में अपने मांगों को लेकर एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता जेपी सेनानी हर शंकर प्रसाद ने की। बैठक में यूपी की तर्ज पर सभी सेनानियों को पेंशन देने, मर चुके सेनानियों के आश्रितों को पेंशन देने तथा स्वतंत्रता सेनानियों की तरह सभी सुविधाएं देने की मांगों को लेकर जिले सभी आठ विधायकों एवं दो विधान पार्षदों, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, राज्यपाल फागू चौहान, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, सरकार के मुख्य सचिव, गृह सचिव तथा जिलाधिकारी को भी भेजा।
उन्होंने स्थानीय विधायक अमरजीत कुशवाहा, बच्चा पांडेय तथा अवध बिहारी चौधरी को भी पत्र सौंपते हुए इस मामले को विधानसभा में गंभीरता से उठाने की मांग की।
इन लोगों ने विधान सभा ने उनके मांगों को जोरदार तरीके से उठाने की भी बात कही। बैठक में हरिशंकर प्रसाद, कंचन सिंह, राजेंद्र प्रसाद, हैदर अली, धीरेंद्र कुमार पांडेय, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, बसंत प्रसाद, मनन जी चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
यूक्रेन पर हमला के पीछे क्या है पुतिन की मंशा?
यूक्रेन के नागरिक और सैन्य ठिकानों पर किए 30 से ज्यादा हमले.
अपने मांगों को लेकर जेपी सेनानियो ने विधायकों सहित मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
बीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों का दरभंगा में होगा प्रेक्टिकल