Breaking

मशरक की खबरें ः  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचाव की दी जानकारी

मशरक की खबरें ः  नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग से बचाव की दी जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

गर्मी की शुरुआत होते ही आग से सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से फायर ब्रिगेड टीम के तत्वावधान में गुरुवार को मशरक के बहरौली गांव से नुक्कड़ नाटक अभियान को प्रारंभ किया गया। फायर ब्रिगेड मशरक के मुकुल कुमार राय ने बताया कि कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बचाव से संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

बहरौली और बंगरा गांव में अग्निशमन विभाग के कर्मियों एवं नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा लोगों को आग से बचाव के लिए जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में बताया गया कि सावधानी अपनाकर अगलगी की घटनाओं से बचा जा सकता है। नाटक में बताया गया कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हो गया है। गर्मी में आग लगने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। थोड़ी सी सावधानी से इस पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। लोगों को बिजली, गैस सिलेंडर में आग लगने पर बुझाने व अगलगी की हालत से निपटने की जानकारी दी गयी। मौके पर उपस्थित लोगों से अग्नि बचाव से संबंधित निर्देश व सुझाव का पर्चा भी लोगों के बीच वितरित किया गया।

 

 

एस एच-90 पर रामघाट गांव में अनियंत्रित बाईक की ठोकर से दो घायल

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में बाइक दुर्घटना में तीन शख्स गंभीर रूप घायलावस्था में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराए गए।पहले मामले मे चैनपुर नदी पुल के पास बाईक की ठोकर से साइकिल सवार और बाइक चालक दोनों घायल हो गए।दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए आर्मी कैन्टीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मशरक गांव निवासी भिखारी शर्मा का 35 वर्षीय पुत्र काशीनाथ शर्मा,दिघवारा थाना क्षेत्र के मलखाचक गांव निवासी उपेंद्र सिंह का 30 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई।मामले में घायल ने बताया कि वह अपने बहन के ससुराल कवलपुरा के एकौना से वापस घर मलखाचक जा रहा था कि साइकिल से टक्कर हो गई।निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल अपने अपने घर चले गए।वही चैनपुर महाबीर मंदिर के पास अनियंत्रित बाइक की ठोकर से स्थानीय बैजनाथ सिंह की पत्नी लीलावती देवी घायल हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया और ईलाज का खर्च लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

 

विद्युत कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में 36 बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं का कनेक्शन कटा

श्रीनारद मीडिया‚  विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक में बिजली कनेक्शन लेने के बाद उपभोक्ताओं द्वारा हजारों रूपया बकाया रखने से परेशान बिजली विभाग ने कारवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता , छपरा पूर्वी अजय कुमार मिश्रा,सहायक विद्युत अभियंता ,मरहौरा और कनीय विद्युत अभियंता विक्रम कुमार के साथ पूरी टीम द्वारा मशरक दक्षिण टोला ,मशरक तख्त , स्टेशन रोड में कुल 36 बिजली उपभोक्ताओं का लाइन काटा गया जिसका बकाया 25 हजार से ऊपर था ,18 लोगों का बकाया 50 हजार के ऊपर था । कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि प्रतिदिन नियमित 15 बिजली बिल बकायेदार का कनेक्शन काटा जा रहा है । सभी उपभोक्ता प्रति माह अपना अपना बिजली बिल जमा करे अन्यथा बकायेदार का बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। साथ ही बिना जमा किए बिजली जलाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी ।

यह भी पढ़े

आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के चौथे दिन.

नीलगायों के आतंक से किसान परेशान

यूक्रेन में लगा ‘मार्शल ला’,क्या होता है इस कानून का मतलब?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!