रसूलपुर चट्टी पर रात चार घरों को चोरों ने खंगाला
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में चोरी व राहजनी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं,पुलिस की लाख मुस्तैदी के बाद भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो चोरों के बढ़ते मंसूबे को दर्शाता है।
बुधवार की रात्रि चोरों ने रसूलपुर गांव में एक हीं रात चार घरों से नकद ,मोबाईल व ज्वेलरी समेत लाखों रूपये की संपति की चोरी कर ली।चोरों ने झोरा सांई के घर से बीस हजार रूपये नकद समेत लगभग पचास हजार के ज्वेलरी की चोरी कर ली जो चार दिनों बाद पुत्र अकबर सांई की पुत्री की शादी के लिए रखे थे,
वहीं बगल के अहमद सांई के घर से पांच हजार रूपए नकद,शिक्षक उमाकांत चौबे के घर से ग्यारह हजार रूपये नकद समेत एक मोबाईल तथा रूपेश मांझी के घर से एक मोबाईल की चोरी कर ली।इस संबंध में पीड़ितों ने अलग अलग आवेदन दिए हैं पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
यह भी पढ़े
जाति आधारित विभाजन ने किस प्रकार सामाजिक समस्या को और गहरा कर दिया है।
सीमा अवसंरचना एवं प्रबंधन, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम क्या है?
नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी.
अमनौर में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के प्रखण्ड व पंचायत शिक्षकों के नियुक्ति पत्र दी गयी