नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के भिखपुर पंचायत के वार्ड 3 और 8 के वार्ड सदस्य नौशेर अली तथा निर्मला देवी ने अपने वार्ड में नल-जल्द योजना में अनियमितता और संचालन में गड़बड़ी को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसवन सूरज कुमार सिंह से शिकायत किया।
शिकायत में वार्ड सदस्य नौशेर अली ने बताया की जबसे उनके वार्ड में नल जल टंकी लगा है तबसे आज तक घरों तक पानी का सप्पलाई चालु नहीं हुआ है और मशीन खराब है।
वही वार्ड 3 किशुनवारी के वार्ड सदस्य निर्मला देवी ने शिकायत किया है कि करीब 8 महीनों से पानी का सप्पलाई उनके वार्ड स्थित घरों में नही हुअस है,तथा पूर्व से संचालन करने वाले वाले लोग कभी कभार मनमाने ढंग से अपने व्यक्तिगत कार्यों की पूर्ती करने के लिए मशीन चालू कर लेते हैं।
यह भी पढ़े
जाति आधारित विभाजन ने किस प्रकार सामाजिक समस्या को और गहरा कर दिया है।
सीमा अवसंरचना एवं प्रबंधन, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम क्या है?
नंदी बैल कैसे बने भगवान शिव की सवारी.
अमनौर में छठे चरण के शिक्षक नियोजन के प्रखण्