यूनाइटेड सीवान ने छपरा को दो गोल से किया पराजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के लकड़ी दरगाह के नूराहाता बंगला खेल के मैदान में एमएलसी प्रत्याशी मो रईस खान के संरक्षण में आयोजित शाह-ए- अरजा फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच यूनाईटेड क्लब सीवान और साईं फुटबॉल एकेडमी बरेजा (सारण) के बीच खेला गया।
जिसमें दोनों टीमें ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे हाफ में सीवान टीम के खिलाड़ी जर्सी नंबर सात ने एक गोल दाग दिया। वहीं दूसरा गोल सीवान की टीम के जर्सी नंबर छह के खिलाड़ी ने दागा। अंत-अंत तक बरेजा की टीम गोल करने में विफल रही। इस प्रकार यूनाइटेड क्लब,सीवान ने साईं फुटबॉल क्लब,बरेजा को दो-शून्य से पराजित कर दिया।
मुख्य अतिथि एमएलसी प्रत्याशी मो रईस खान, पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह, जदयू नेता मंसूर आलम, जकरिया खान, डीएफए सचिव जावेद अशरफ खान, डीएफए अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद, जदयू नेता गौतम यादव,समाजसेवी श्रीनिवास यादव आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस मौके मुख्य अतिथि मो रईस खान ने कहा कि खेल से स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम् भूमिका निभाता है। खेल से आपसी भाईचारा और सौहार्द बनता है। निर्णायक की भूमिका में नेयाज अहमद, अकरम अली राजू, मो वाहिद, विक्रमा यादव आदि थे। आयोजन समिति में टूर्नामेंट मुखिया संजय प्रसाद, सरपंच संतोष चौहान, बीडीसी सदसी शारदानन्द राम, जयराम प्रसाद, टूर्नामेंट अध्यक्ष इरफान सैफी, रहमतुल्लाह अंसारी, इश्तेयाक खान, रेयाज अली, लालबाबू, इफ्तेखार आलम, महताब आलम, एहशान अली, जुबैर अली, सजीउल्लाह सैफी सहित अन्य मौजूद थे। शुक्रवार को मऊ (यूपी) और कुशीनगर (यूपी) के बीच खेला जायेगा।
यह भी पढ़े
क्या नवाब मलिक का पूरा करियर विवादों से भरा है?
नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत
जयललिता कैसे बनीं तमिलनाडु की सबसे बड़ी लीडर?
रसूलपुर के पूर्व पंचायत सेवक से अपराधियों ने पैसे छीने