उतर प्रदेश के युवा रोजगार के तलाश में दर दर भटक रहे हैं – प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया को विजयी बनाने का किया अपील
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
मसौली की पावन धरती पर रफी अहमद किद््वाई की अगुवाई मे आजादी की लडाई लडी गयी इस पावन धरती को नमन, उत्तर प्रदेश की मजबूत संस्कृति है जिसने देश को दिश दी है। आज देश में सबसे ज्यादा नौजवान उत्तर प्रदेश में है लेकिन नौकरी के अभाव में वह बेरोजगार घूम रहा है नौकरी मांगने पर उसे पुलिस की लाठी मिल रही है।
सपा, बसपा, लोग घरो में बैठे है सिर्फ कांग्रेस के लोग नोटबन्दी से लेकर करोना तक आपके संघर्ष की लडाई लडते रहे है। राजनीति में नेता का धर्म सेवा कराना होता है लेकिन राजनैतिक दल विकास का कोई काम नही कर रहे है। सत्ता के लिये धर्म जाति का खेल खेलकर अपका वोट ले लेते है। ये दल आवाम के जज्बातो को भडकाकर वोट लेने का पाप कर रहे है मै आपसे अनुरोध करने आयी हूँ कि अपने परिवार, क्षेत्र की खुशहाली के लिये आप नौजवान, उर्जावान प्रत्याशी तुनज पुनिया को वोट दे।
उक्त उद्गार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी प्रियंका गांधी ने आज मसौली मे कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में आयोजित जनसभा में व्यक्त किये। जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन तथा संचालन पार्टी प्रवक्ता सरजू शर्मा ने किया। पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया विशेषरूप से जनसभा में मौजूद थे।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के हेलीकाप्टर के उतरते ही हैलीपैड पर कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने स्वागत करके अपने नेता को गगनभेदी नारो के बीच मंच पर लाये स्वागतोपरान्त राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में किसान के घरो में हाहाकार मचा है आज सबसे बडी समस्या छुट््टा जानवरो की है और देश के सर्वज्ञानी अर्न्तयामी प्रधानमंत्री को अन्नदाता की इस समस्या का पता नही है। वह कहते है कि छुट्टा जानवरो की समस्या उनके संज्ञान में आयी है छत्तीसगढ में हमारी सरकार है वहां छुट््टा जानवरो की समस्या थी हमारी सरकार ने वहां गोबर 2 रूपये किलो खरीदना शुरू किया जिससे वहां की जनता ने अपने जानवरो को घरो मंे बांधना शुरू किया जिससे वहां की जनता ने आर्थिक लाभ उठाया और सरकार ने उस गोबर से गैस प्लान्ट, खाद बनाकर किसानो को लाभ दिया आज वहां छुट्टा जानवरो की समस्या से छुटकारा मिल गया है। उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही हम इस समस्या से आपको छुटकारा दिलायेगे और किसानो का कर्जा माफ किया था फिर माफ करेगे।
श्रीमती गांधी ने कहा कि यहां बुनकर भाई भी बडी संख्या में है कांग्रेस पार्टी की सरकार में बुनकर भाईयो के लिये स्पेशल पैकेज था जो आज नही है। पंाच साल से भाजपा की सरकार है और 12 लाख सरकारी नौकरियो के पद खाली है नौजवान भर्ती की परीक्षा की तैयारी करता है और पेपर लीक हो जाता है जिससे नौजवान, बेरोजगार की परेशानी और मुसीबत बढती है कांग्रेस की सरकार आने पर हम जाब कलेन्डर बनाकर विज्ञापन से लेकर नियुक्ति तक तारीख देकर नौकरी देगे और जो भी अधिकारी इस राह में बाधा बनेगा उसके खिलाफ एफ0आई0आर0 करके कार्यवाही करेगे।
कांग्रेस नेत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भाजपा, सपा, बसपा तीनो पाटियां जनता की भावनाओ से खेल रही है और सत्ता के लिये विकास का नही भावनाओ को भडकाकर जांत-पांत का सहारा ले कर सत्ता हथिया रही है। इन तीनो दलो ने आपकी भावनाओ से भडकाकर सरकार बनाया है लेकिन यहां की आवाम को कुछ नही मिला, किसान मर रहा है, महिलाये भी रातो को खेतो की रखवाली कर रही है, बेरोजगार सडको पर घूम रहा है उसे नौकरी नही मिल रही है अैर यह राजनैतिक दल सत्ता के लिये धर्म का इस्तेमाल करके पाप कर रहे है। हम आपसे अनुरोध करने आये है कि आप प्रदेश में ऐसी सरकार बनाइये जिसमे आप खुशहाल रहे आपका परिवार खुशहाल रहे। कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है। हम अपनी हर प्रतिज्ञा को हर हाल में पूरा करेगे आप जैदपुर में उर्जावान प्रत्याशी तनुज पुनिया के पक्ष में मतदान करके अपनी खुशहाली, क्षेत्र का विकास और कांग्रेस पार्टी की मजबूती प्रदान करे।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की जनसभा में पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, प्रत्याशी तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसनि ने सम्बोधित करके कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।
यह भी पढ़े
यूनाइटेड सीवान ने छपरा को दो गोल से किया पराजित
पुलिस-जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच में जनप्रतिनिधि टीम विजयी, अंत तक बना रोमांच
पुलिस सप्ताह के तहत बड़हरिया थाना परिसर में किया गया पौधरोपण
नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत