Breaking

ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी

ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रूदौली में योगी की सभा मे उमड़ा जनसैलाब सभा मे लगभग 50 हजार से ज्यादा की भीड़!!”

श्रीनारद मीडिया, रूदौली(अयोध्या)

नरौली के श्री कृष्णा आरटीएस कालेज के मैदान में विधायक व भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र यादव के समर्थन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या की पावन धरा पर जन्म लेने का अवसर प्राप्त हुआ। इस धरती पर भगवान जन्म लेते हैं। जिले का नाम अयोध्या नामकरण किया है। जनता से संवाद करते हुए कहा कि अयोध्या नाम होने से खुश है। कहा कि भगवान राम ने सूर्य वंश में जन्म लिया। सूर्य का मतलब रोशनी देना। 2017 के पहले क्या बिजली मिलती थी और 2017 के बाद बिजली देने में कोई भेदभाव नहीं होता है। ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी। मोदी व यूपी के कोरोना मॉडल को दुनिया ने सराहा है। सपा बसपा सरकार होती तो वैक्सीन बाजार में बिक जाती है। राशन मिल रहा है या नहीं, कोई भेदभाव तो नहीं हो रहा। 2017 के पहले राशन कहा चला जाता था। हाथी का पेट इतना बड़ा है कि पूरा राशन पेट मे चला जाता है। होली व दीवाली में उज्ज्वला गैस योजना धारक को फ्री में गैस सिलेंडर देने, व

 


परिवहन निगम की बस में 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को फ्री यात्रा, छात्राओं को फ्री में स्कूटी,
सामूहिक विवाह योजना में अब तक एक लाख रुपए देने की बात कही। योगी ने कहा कि पांच लाख नौजवानों को रोजगार दिया। अयोध्या में दीपोत्सव होता है, मथुरा वृंदावन की होली, देव दीपावली , प्रयाग राज में कुंभ चल रहा है। सीएम योगी ने कहा कि सपा के एक नेता बहस करने लगे। अयोध्या में मेडिकल कालेज बना दिया। अयोध्या में एयरपोर्ट वन रहा है।

अयोध्या काशी मथुरा वृन्दावन व विंध्यवासिनी धाम को विकसित कर रहे है। सपा ने विकास के नाम पर
कब्रिस्तान की बाउंड्री वाल बनाया है। एक्सप्रेस हाइवे बनता है। माफियाओं की काली कमाई को जब्त कर गरीबो को राशन बांटने का काम कर रहे है।

यह काम जारी रहना चाहिए। दमदार सरकार के लिए फिर से 300 पार सीटें चाहिए। विधायक रामचन्द्र यादव की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि

रुदौली के विकास के लिए दिन रात मेहनत करते हैं।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या के चतुर्दिक विकास का पहिया जारी रखने के लिए सभी सीटों पर कमल खिलाना है। विधायक रामचन्द्र यादव ने सीमा योगी का स्वागत करते हुए कहा कि जब जब अयोध्या की धरती पर सीएम का आगमन हुआ तब तब रुदौली को सौगात मिली है। कामाख्या भवानी के विकास का रास्ता प्रशस्त हुआ है।

जनसभा का संचालन भाजपा नेता अजीत प्रताप सिंह ने किया।इस मौके पर मवई प्रमुख राजीव तिवारी,कमला शंकर पांडेय,तेज तिवारी,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,किशोरी लाल भारती,अखंड वीर सिंह,शिव गोविंद पांडेय,धर्मेंद्र सिंह,रविकांत तिवारी,राजेश यादव,श्रवण दुबे,बब्बन शुक्ला, कृष्ण साग़र पाल,मयंक पाठक,शनि मिश्रा,शिवा नंद मिश्रा,सहित करीब 50 हजार से ज्यादा की भीड़ मौजूद रही।

यह भी पढ़े

यूनाइटेड सीवान ने छपरा को दो गोल से किया पराजित

पुलिस-जनप्रतिनिधि क्रिकेट मैच में जनप्रतिनिधि टीम विजयी, अंत तक बना रोमांच

पुलिस सप्ताह के तहत बड़हरिया थाना परिसर में किया गया पौधरोपण

नलजल से पानी आपूर्ति नियमित नहीं होने पर वार्ड सदस्य ने बीडीओ ने किया शिकायत

Leave a Reply

error: Content is protected !!