पुलिस सप्ताह 2022 के चौथे दिन रघुनाथपुर में हुआ फ्रेंडली क्रिकेट मैच
जनता एकादश ने प्रशासन एकादश को एकतरफा मैच में हराया
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार पुलिस सप्ताह 2022 के चौथे दिन गुरुवार को सीवान जिले के रघुनाथपुर शहीद मैदान में फ्रेंडली क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जनता एकादश ने प्रशासन एकादश को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया.प्रशासन टीम के कप्तान सह थानाध्यक्ष दयानंद ओझा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाए.जबाब में उतरी जनता की टीम ने मात्र सातंवे ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर विजेता बन गई।
मुख्य अतिथि आन्दर इंस्पेक्टर रणजीत कुमार ने विजेता टीम के कप्तान अविनाश यादव को कप उपहार देकर सम्मानित किया. उप विजेता टीम को छपरा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने उपहार देकर सम्मानित किया।बडुआ मुखियापति राजकरण सिंह को मैन ऑफ मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.कमेंट्री सुजीत कुमार निराला ने किया।
मौके पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ,अंचल निरीक्षक महाबीर मांझी , पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह , अधिवक्ता भूषण यादव, उपप्रमुख रोहित कुमार यादव , एसआई नवल किशोर सिंह ,एएसआई संजय कुमार सिंह , कुशहरा मुखिया चंदन पाठक ,खुंझवा मुखियापति राज किशोर चौरसिया ,गभीरार मुखिया गणेश मलाह ,नरहन मुखिया फिरोज खान ,रघुनाथपुर मुखिया प्रतिनिधि अंगद तिवारी , एसआई सन्नी कुमार व सुजीत कुमार सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी
पहले समाजवादी सरकार गुंडों की सरकार थी आज वह सब जेल में हैं – सीएम योगी
उतर प्रदेश के युवा रोजगार के तलाश में दर दर भटक रहे हैं – प्रियंका गांधी
यूनाइटेड सीवान ने छपरा को दो गोल से किया पराजित